उमेश यादव का काउंटी टीम से करार

शाहीन अफरीदी की लेंगे जगह
लंदन।
चेतेश्वर पुजारा, वॉशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पांड्या के बाद भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी इंग्लैंड में काउंटी टीम के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं। उमेश इंग्लिश काउंटी के बाकी बचे सीजन में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जगह मिडलसेक्स के लिए खेलेंगे। टीम ने सोमवार (11 जुलाई) को इसकी जानकारी दी। 
नागपुर के इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 52 टेस्ट, 77 वनडे और सात टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान कुल 273 विकेट अपने नाम किए हैं। उमेश रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की टीम की ओर से खेलते हैं।
काउंटी क्लब ने उमेश की सेवाएं मांगी क्योंकि अफरीदी श्रीलंका दौरे के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए स्वदेश लौट गए हैं। क्लब ने एक बयान में कहा, "मिडलसेक्स क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने क्लब के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और 2022 के बाकी सीजन में शामिल होंगे।"
क्लब ने आगे कहा, "आज सुबह क्लब को इस बात की जानकारी मिली कि वह ईसीबी के साथ पंजीकृत हैं। उमेश को अब इस हफ्ते होने वाले मैच के लिए मिडलसेक्स की टीम में शामिल किया गया है।" मिडलसेक्स ने यह भी बताया कि उमेश शेष सीजन के लिए काउंटी चैम्पियनशिप और रॉयल लंदन कप दोनों टूर्नामेंट में क्लब का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध होंगे।
पुजारा जहां ससेक्स के लिए खेलते हैं, वहीं सुंदर और क्रुणाल ने क्रमश: लंकाशायर और वारविकशायर के साथ करार किया है। उमेश को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया। वह लगातार टीम इंडिया के साथ रहते हैं, लेकिन उन्हें खेलने के मौके कम ही मिलते हैं। काउंटी में खेलने से उमेश को फायदा होगा। पुजारा ने वहीं खेलकर फॉर्म में वापसी की है।

रिलेटेड पोस्ट्स