श्रीलंका ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को पारी के अंतर से हराया

चांदीमल ने रचा इतिहास, जयसूर्या ने लिए 12 विकेट
गॉले।
छह साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार श्रीलंका को टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिल ही गई। उसने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में कंगारू टीम को पारी और 39 रन से हरा दिया। गॉले स्टेडियम में मैच के चौथे दिन (11 जुलाई) को श्रीलंकाई गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 151 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में 10 विकेट से जीता था। इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी।
श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पांचवीं बार जीत मिली है। उसे पिछली जीत 2016 में मिली थी। तब उसने कोलंबो में श्रीलंका को 163 रन से हराया था। उस सीरीज के तीनों मैच में लंकाई टीम जीती थी। उससे पहले उसे 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र जीत मिली थी। श्रीलंका ने पांचों मैच अब तक अपने घरेलू मैदान पर ही जीते हैं। उसने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को पारी के अंतर से हराया है। इससे पहले तीन बार रन और एक बार विकेट के अंतर से हराया था।
श्रीलंका ने ली थी 190 रनों की बढ़त
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने पहली पारी में 364 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने नाबाद 145 और मार्नश लाबुशेन ने 104 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 554 रन बनाए। उसके लिए दिनेश चांदीमल ने नाबाद 206, दिमुथ करुणारत्ने ने 86, कुसल मेंडिस ने 85, कामिंदु मेंडिस ने 61 और एंजेलो मैथ्यूज ने 52 रन बनाए। श्रीलंका को 190 रनों की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 151 रनों पर सिमट गई। इस तरह श्रीलंका को पारी और 39 रनों से जीत मिली।
चांदीमल ने संगकारा को पीछे छोड़ा
चांदीमल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं। उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। संगकारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज थे। उन्होंने 2007 में होबार्ट में 192 रन बनाए थे। कुसल मेंडिस ने 2016 में पल्लेकेले में 176 और अरविंद डी सिल्वा ने 1989 में ब्रिस्बेन में 167 रन बनाए थे।
जयसूर्या ने बनाया रिकॉर्ड
श्रीलंका को इस मैच से एक नया स्टार स्पिनर मिल गया। उसने प्रभात जयसूर्या को इस मैच में खेलने का मौका दिया। प्रभात का यह पहला टेस्ट मैच था। उन्होंने दोनों पारियों में छह-छह विकेट लिए। इस तरह अपने पहले ही मैच में 10 विकेट हॉल पूरा कर लिया। वह डेब्यू मैच में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने प्रवीण जयविक्रमा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। प्रवीण ने 2021 में पल्लेकेले में बांग्लादेश के खिलाफ छह और पांच विकेट लिए थे। इस तरह उनके मैच में कुल 11 विकेट थे। प्रभात ने 12 विकेट लेकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दूसरी पारी में फेल
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मार्नश लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा 29, डेविड वॉर्नर 24 और कैमरून ग्रीन 23 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस ने 16-16 रनों का योगदान दिया। पहली पारी में शतक लगाने वाले स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। ट्रेविस हेड पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे। मिचेल स्टार्क और मिचेल स्वेपसन खाता नहीं खोल पाए। नाथन लियोन ने पांच रन बनाए।

 

रिलेटेड पोस्ट्स