नोवाक जोकोविच लगातार चौथी बार बने विम्बलडन चैम्पियन

रोजर फेडरर को भी छोड़ा पीछे, जीता करियर का 21वां ग्रैंड स्लैम
लंदन।
नोवाक जोकोविच लगातार चौथी बार विम्बल्डन चैम्पियन बन गए हैं। उन्होंने 2022 विम्बल्डन चैम्पियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को चार सेटों में हराकर पीट सम्प्रास के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 
फाइनल मुकाबले के पहले सेट में सर्बियाई चैम्पियन को 4-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और बैक टू बैक दो सेट अपने नाम करके लीड बना ली। चौथे और निर्णायक सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच करीबी मुकाबला हुआ। सेट 6-6 की बराबरी पर पहुंचने के बाद मेंस सिंगल्स चैम्पियन का फैसला टाईब्रेकर में हुआ, जहां जोकोविच ने बाजी मारी। टॉप सीड जोकोविच ने किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 6-6 (7-3) से हराकर विम्बल्डन के खिताब पर कब्जा जमाया।
यह नोवाक जोकोविच के करियर का 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। इस जीत के साथ वे स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से आगे निकल गए हैं, जिनके खाते में कुल 20 ग्रैंड स्लैम हैं। जोकोविच अब स्पेन के लीजेंड राफेल नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम से सिर्फ एक ग्रैंड स्लैम पीछे हैं। 2022 विम्बलडन चैम्पियनशिप्स में मिला खिताब नोवाक के करियर का ग्रास कोर्ट ग्रैंड स्लैम में मिला सातवां टाइटल है। विम्बलडन पर जीत की रेस में वे फेडरर से सिर्फ एक कदम दूर हैं, जिनके पास सर्वाधिक आठ विम्बलडन टाइटल हैं। जोकोविच ने सातवां विम्बलडन खिताब जीतकर पूर्व अमेरिकी टेनिस प्लेयर पीट सम्प्रास के ऑल इंग्लैंड क्लब के कोर्ट पर सात खिताब की बराबरी कर ली है। जोकोविच ने सेमीफाइनल में ब्रिटिश प्लेयर कैमरन नॉरी को शिकस्त देकर विम्बलडन 2022 के फाइनल में जगह पक्की की थी। अंतिम चार के इस मुकाबले में सर्बियाई चैम्पियन ने नॉरी को चार सेटों में हराया था। नोवाक ने इस मैच को 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से अपने नाम किया था।

रिलेटेड पोस्ट्स