अश्विन को टेस्ट से हटा सकते हैं तो विराट को टी-20 से क्यों नहींः कपिल देव

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का मानना है कि 450 टेस्ट विकेट के करीब पहुंचे रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट में अंतिम 11 से हटाया जा सकता है तो लम्बे समय से खराब खेल रहे विराट कोहली को टी-20 से क्यों नहीं। कपिल ने कहा, कोहली ने तीन साल से बड़ी पारी नहीं खेली है। ऐसे में फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को मौका नहीं देने से टीम प्रबंधन को नुकसान होगा।
उन्होंने कहा कि यह स्थिति कोहली को बेंच पर बैठने के लिए मजबूर कर सकती है। यदि विश्व के नम्बर दो खिलाड़ी अश्विन को टेस्ट से बाहर कर सकते हैं तो विश्व के नंबर एक बल्लेबाज को भी हटाया जा सकता है। पूर्व कप्तान ने कहा कि विराट ने जिस तरह की बल्लेबाजी कर अपना नाम कमाया है, वह कुछ समय से वैसा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में प्रदर्शन कर रहे युवाओं को टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता। 
उन्होंने कहा कि मैं टीम के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा चाहता हूं। कपिल का मानना है कि वेस्टइंडीज दौरे से टी-20 से विराट को बाहर रखा गया है तो इसका मतलब है कि उन्हें ड्रॉप किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि चयनकर्ता विराट को नहीं चुन रहे हैं तो इसका मतलब है कि बड़ा खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहा है। कपिल ने कहा, अंतिम एकादश के लिए खिलाड़ी के वर्तमान प्रदर्शन को देखना चाहिए न कि पुराना रिकॉर्ड और प्रतिष्ठा।

रिलेटेड पोस्ट्स