परिस्थितियों के चलते हो रही कप्तानों की अदला-बदली

हर सीरीज में कप्तान बदलने से खुश नहीं हैं सौरव गांगुली
नई दिल्ली।
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली टीम इंडिया में लगातार कप्तान बदलने से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह सात सीरीज में सात कप्तान बनाए जाने के फैसले को आदर्श नहीं मानते हैं। दरअसल, विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कप्तानी की है। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन कप्तान होंगे।
गांगुली ने 50वें जन्मदिन के दिन शुक्रवार (आठ जुलाई) को समाचार एजेंसी पीटीआई को इंटरव्यू में दिया। इसमें उनसे पूछा गया कि क्या लगातार कप्तान बदलने से निरंतरता प्रभावित हुई? इस पर गांगुली ने कहा, ''कम समय में सात अलग कप्तान रखना आदर्श स्थिति नहीं है। हालांकि, ऐसा इसलिए हुआ कि कुछ अपरिहार्य परिस्थितियां पैदा हुईं। जैसे रोहित सफेद गेंद क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका में अगुआई करने वाले थे, लेकिन दौरे से पहले वह चोटिल हो गए। इसलिए राहुल ने वनडे में कप्तानी की।''
गांगुली ने आगे कहा, ''इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से एक दिन पहले राहुल चोटिल हो गए। इंग्लैंड में रोहित अभ्यास मैच खेल रहे थे तब कोरोना संक्रमित हो गए। ऐसे हालातों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं हैं। अब क्रिकेट कैलेंडर इस तरह का है कि हमें खिलाड़ियों को ब्रेक देना होता है और फिर किसी को चोट भी लग जाती है तो हमें कार्यभार प्रबंधन को भी देखना होता है। आपको मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की परिस्थिति को भी समझना होगा कि प्रत्येक सीरीज में अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हमें नया कप्तान रखना पड़ा।''
इस साल भारत नौ सीरीज खेल चुका है, लेकिन हर सीरीज में भारत के खिलाड़ी बदलते रहे। अफ्रीका दौरे में रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा नहीं थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह को आराम दिया गया। श्रीलंका के खिलाफ पुजारा रहाणे को बाहर कर दिया। इस दौरान हार्दिक लगातार टीम से बाहर थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित-विराट नहीं थे। आयरलैंड में पूरी युवा टीम गई फिर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी रोहित नहीं खेले। 
अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में भी कोई सीनियर खिलाड़ी टीम में नहीं है। 35 साल के रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान हैं, लेकिन इस साल वो विदेशी जमीन पर कोई मैच नहीं खेल पाए हैं। व्यस्त शेड्यूल के चलते विराट कोहली के साथ ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को भी आराम देना पड़ रहा है।

रिलेटेड पोस्ट्स