हाई जम्पर तेजस्विन नहीं होंगे राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा

भारतीय दल में होंगे 108 पुरुष, 107 महिला एथलीट
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
चयन में पक्षपात का आरोप लगाते हुए अदालत की शरण लेने वाले हाई जम्पर तेजस्विन शंकर राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल का हिस्सा नहीं होंगे। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति ने 400 मीटर एथलीट राजीव अरोक्य की जगह तेजस्विन को शामिल किए जाने का भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का अनुरोध ठुकरा दिया है। 
आयोजन समिति ने आईओए को साफ किया है कि एक ही इवेंट में बदलाव स्वीकार किया जा सकता है, लेकिन एक इवेंट से दूसरी इवेंट के एथलीट को शामिल नहीं किया जा सकता है। एथलेटिक फेडरेशन ने दिल्ली हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 400 मीटर के राजीव की जगह तेजस्विन को शामिल करने का अनुरोध आईओए से किया था।
छह अन्य एथलीटों को शामिल करने का अनुरोध भी ठुकराया
यही नहीं आयोजकों ने भारतीय दल में अतिरिक्त छह एथलीट शामिल किए जाने का अनुरोध भी ठुकरा दिया है। एथलेटिक फेडरेशन ने तेजस्विन के अलावा श्रीनु बुगाता, अनीश थापा (मैराथन), एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता स्वप्ना बर्मन (हेप्टाथलान), एमवी जिल्ना (100 मीटर) समेत छह एथलीटों को दल में शामिल करने का अनुरोध किया था। 
आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना ने ताया कि उन्होंने बुधवार को ही आयोजकों से तेजस्विन और अन्य एथलीटों को शामिल करने का अनुरोध किया था, लेकिन बृहस्पतिवार को उन्हें स्पष्ट कर दिया गया कि एक इवेंट से दूसरी इवेंट में बदलाव स्वीकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में तेजस्विन राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल का हिस्सा नहीं हो सकते हैं।
बर्मिंघम में 313 सदस्यीय भारतीय दल शामिल होगा, जिसमें 108 पुरुष और 107 महिला खिलाड़ी शिरकत करेंगे। इन खिलाडिय़ों के साथ 98 सदस्यीय कोच, मैनेजर और सपोर्ट स्टाफ का भी दल होगा। 72 सपोर्ट स्टाफ का दल गेम्स विलेज में रहेगा, जबकि 26 ऐसे सपोर्ट स्टाफ जिन्हें एथलीटों की मांग पर शामिल किया गया है, वे गेम्स विलेज के बाहर रुकेंगे।
राजेश भंडारी होंगे चेफ डि मिशन
भारतीय मुक्केबाजी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश भंडारी को राष्ट्रमंडल खेलों का चेफ डि मिशन चुना गया है। पहले साइकिलिंग संघ के ओंकार सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इंकार कर दिया। इसके बाद आईओए ने हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव भंडारी को जिम्मेदारी सौंप दी।

रिलेटेड पोस्ट्स