न्यूजीलैंड में पुरुष और महिला खिलाड़ियों को मिलेगी बराबर सैलरी

न्यूजीलैंड क्रिकेट का ऐतिहासिक फैसला
नई दिल्ली।
न्यूजीलैंड में ऐतिहासिक फैसले के बाद महिला और पुरुष खिलाड़ियों को हर स्तर पर एक समान सैलरी दी जाएगी। यहां अगले पांच साल के लिए अनुबंध किया गया है, जिसमें देश के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 खेलने वाली महिला खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर सैलरी दी जाएगी। घरेलू स्तर में फोर्ड ट्रॉफी और सुपर स्मैश टूर्नामेंट में भी यह नियम लागू होगा। इसके साथ ही महिला खिलाड़ियों को पहले तुलना में ज्यादा अनुबंध मिलेंगे और नई खिलाड़ियों को ज्यादा मैच खेलने का मौका मिलेगा। 
महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा है कि यह फैसला महिला क्रिकेट को बदलने वाला है। वहीं, पुरुष टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा है कि यह क्रिकेट के लिए रोमांचक समय है। नए अनुबंध के तहत न्यूजीलैंड क्रिकेट को होने वाली कुल आय का 29.75 फीसदी हिस्सा महिला और पुरुष खिलाड़ियों को मिलेगा। आने वाले पांच साल में 349 मिलियन डॉलर (2755 करोड़ रुपये) की कमाई होगी। इसमें से 104 मिलियन डॉलर (821 करोड़ रुपये) खिलाड़ियों को दिए जाएंगे। अब न्यूजीलैंड की सबसे अहम महिला खिलाड़ी हर साल 163246 डॉलर (1.29 करोड़ रुपये) तक की कमाई कर पाएगी वहीं, पुरुष टीम का सबसे अहम खिलाड़ी हर साल 523396 डॉलर (4.1 करोड़) तक की कमाई कर पाएगा। 
महिला और पुरुष खिलाड़ियों के मैचों की संख्या में अंतर होता है। इसी वजह से महिला और पुरुष खिलाड़ियों की वार्षिक कमाई में अंतर रहेगा। वहीं, महिला खिलाड़ियों के लिए घरेलू अनुबंधों की संख्या 54 से बढ़ाकर 72 की जाएगी, जबकि सालाना अनुबंध की संख्या नौ से भड़कर 12 होगी। युवा महिला खिलाड़ियों के लिए उत्तरी और दक्षिणी हिस्से की टीम बनाकर सालाना मैच कराए जाएंगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट के अलावा छह अन्य एसोसिएशन ने छोटे स्तर के मैचों में ज्यादा निवेश करने पर सहमति जताई है। 
नई सैलरी का पैमानाः टेस्ट मैच- 10250 डॉलर (8.1 लाख रुपये), वनडे- 4000 डॉलर  (3.16 लाख रुपये), टी20- 2500 डॉलर  (1.97 लाख रुपये), प्लंकेट शील्ड- 1750 डॉलर (1.38 लाख रुपये), फोर्ड ट्रॉफी- 800 डॉलर ( 63309 रुपये), सुपर स्मैश- 575 डॉलर (45503 रुपये)।

 

रिलेटेड पोस्ट्स