रूट-बेयरस्टो ने शतक लगा भारत से छीनी जीत

इंग्लैंड ने पांचवां टेस्ट सात विकेट से जीता
एजबेस्टन।
पिछले साल अगस्त-सितम्बर में खेले गए सीरीज के शुरुआती चार मैचों में विराट कोहली कप्तान रहे थे। पहला टेस्ट नॉटिंघम में ड्रॉ रहा था। दूसरे टेस्ट लॉर्ड्स में भारत ने 151 रन से जीत हासिल की थी। तीसरा टेस्ट लीड्स में इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से जीता था वहीं, चौथा टेस्ट केनिंग्टन ओवल को भारत ने 157 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की अग्रता हासिल कर ली थी। उम्मीद थी कि भारत पांचवां टेस्ट जीतकर इंग्लैंड में जीत का जश्न मनाएगा लेकिन रूट-बेयरस्टो ने उसे मातम मनाने को मजबूर कर दिया।
इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट में भारत को सात विकेट से हरा दिया है। 378 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने पांचवें दिन तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। यह इंग्लैंड का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर चेज है। इससे पहले उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था। एजबेस्टन में भी यह सबसे बड़ा स्कोर चेज है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2008 में एजबेस्टन में 281 रन चेज किया था। एजबेस्टन में इंग्लैंड के नाम सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड इससे पहले 208 रन का था, जो उसने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल किया था। 
इंग्लैंड के खिलाफ इस पांचवें टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन पर सिमट गई और भारत को 132 रन की बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 245 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य मिला। इस जीत के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। 
पिछले साल अगस्त-सितम्बर में खेले गए सीरीज के शुरुआती चार मैचों में विराट कोहली कप्तान रहे थे। पहला टेस्ट नॉटिंघम में ड्रॉ रहा था। दूसरे टेस्ट लॉर्ड्स में भारत ने 151 रन से जीत हासिल की थी। तीसरा टेस्ट लीड्स में इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से जीता था। चौथा टेस्ट केनिंग्टन ओवल को भारत ने 157 रन से जीता था तो आज पांचवां टेस्ट इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत लिया।
378 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत शानदार रही। टीम ने 21 ओवर में 100 रन बना लिए थे। जैक क्रॉली और एलेक्स लीस के बीच पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी हुई। लीस ने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। 22वें ओवर में मैच पलटा और जसप्रीत बुमराह ने क्रॉली को क्लीन बोल्ड किया। क्रॉली 46 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद टी-ब्रेक हुआ। टी ब्रेक से लौटते ही पहली ही गेंद पर बुमराह ने ओली पोप को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। पोप खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद अगले ही ओवर में एलेक्स लीस रन आउट हो गए। वह 65 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। तीन विकेट गिरने के बाद रूट और बेयरस्टो ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने 269 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। रूट 142 रन और बेयरस्टो 114 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल चार रन, हनुमा विहारी 11 रन, विराट कोहली 20 रन, श्रेयस अय्यर 19 रन, रवींद्र जडेजा 23 रन, शार्दुल ठाकुर चार रन, मोहम्मद शमी 13 रन और कप्तान जसप्रीत बुमराह सात रन बनाकर आउट हुए।  पुजारा 66 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने टेस्ट करियर का 33वां अर्धशतक लगाया। वहीं, पंत ने 57 रन की पारी खेली। पंत ने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। भारतीय टीम 245 रन पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज दो रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड और मैटी पॉट्स ने दो-दो विकेट झटके। जेम्स एंडरसन और जैक लीच को एक-एक विकेट मिला।

रिलेटेड पोस्ट्स