सानिया मिर्जा मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

अंतिम-16 के मैच में मिला वॉकओवर
लंदन।
सानिया मिर्जा और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार मेट पेविक की जोड़ी विम्बलडन मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। दूसरे दौर के मुकाबले में रविवार को छठी वरीय सानिया और पेविक की जोड़ी को प्रतिद्वंद्वी ताईवान की लतीशा चेन और क्रोएशिया के इवान डॉडिग की जोड़ी ने वॉकओवर दे दिया।
सानिया-पेविक ने पहले दौर में स्पेन के डेविड वेगा हर्नांडेज और जॉर्जिया की नटेला जालामिद्जे को 6-4, 3-6, 7-6 से हराया था। अंतिम आठ के मैच में सानिया-पेविक का मुकाबला ब्राजील के ब्रूनो सोर्स और बीट्रिज हदाद माइया तथा ऑस्ट्रेलिया-कनाडा की जोड़ी जॉन पीअर्स और गैब्रिएला दाब्रोवस्की के बीच होने वाले मैच की विजेता जोड़ी से होगा।
इससे पहले चेक गणराज्य की मैरी बोज्कोवा ने रविवार को अंतिम 16 के मुकाबले में फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। एक घंटा 23 मिनट तक चले मुकाबले में मैरी ने गार्सिया को 7-5, 6-2 से हराया। 
महिला सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 के अन्य मैचों में नियेमीयर ने वॉटसन को 6-2, 6-4 से हरा दिया। वहीं, टी मारिया ने उलटफेर करते हुए 12वीं वरीयता प्राप्त ओस्टापेंको को 5-7, 7-5, 7-5 से हरा दिया। बात करें पुरुष सिंगल्स की तो नौवीं वरीयता प्राप्त नॉरी ने 30वीं वरीयता प्राप्त टी पॉल को 6-4, 7-5, 6-4 से हरा दिया। इसके अलावा डी गॉफिन ने 23वीं वरीयता प्राप्त टियाफोए को हराकर उलटफेर किया। गॉफिन ने टियाफोए को 7-6, 5-7, 5-7, 6-4, 7-5 से हरा दिया। 

रिलेटेड पोस्ट्स