नीरज चोपड़ा 90 मीटर से अधिक फेंक सकते हैं भाला

15 दिन में दो बार नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा
नई दिल्ली।
ओलम्पिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को पूरा यकीन है कि वो इस साल के अंत तक भाला फेंकने में 90 मीटर की दूरी तय कर लेंगे, लेकिन वो इस बारे में सोच नहीं रहे हैं। नीरज का मानना है कि इससे उनके ऊपर दबाव बढ़ेगा। विश्व चैंपियनशिप में नीरज अपने ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं चाहते हैं। भाला फेंक में 90 मीटर की दूरी एक अहम मानक मानी जाती है और लगातार इस दूरी तक भाला फेंकने वाले खिलाड़ियों की संख्या काफी कम है। 
24 साल के नीरज इस सीजन तीन प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं और दो बार अपना व्यक्तिगत रिकॉर्ड बेहतर किया है। उन्होंने पिछले महीने पावो नुरमी गेम्स में 89.30 दूर भाला फेंका था। इसके बाद उन्होंने 89.94 मीटर की दूरी तय की और 90 मीटर की दूरी तय करने से सिर्फ छह सेंटीमीटर दूर रह गए। 
नीरज ने इस प्रतियोगिता के बाद कहा "आज मैं बेहतर महसूस कर रहा था। मुझे लगा कि मैं 90 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंक सकता हूं, लेकिन ठीक है। इस साल मेरे पास कई और प्रतियोगताएं भी हैं।" इस प्रतियोगिता में वो दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने कहा कि वो 90 मीटर के करीब हैं और इस साल वो यह दूरी तय कर सकते हैं। उन्होंने कहा "मैं यह प्रतियोगिता नहीं जीत पाया, लेकिन बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।" इस प्रतियोगिता में एंडरसन पीटर्स ने अपने तीसरे प्रयास में 90.31 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

रिलेटेड पोस्ट्स