क्विटोवा और पाउला विम्बलडन के तीसरे दौर में

प्लिसकोवा उलटफेर की शिकार
सितसिपास और किर्गियोस भी आगे बढ़े
लंदन।
दो बार की चैम्पियन चेक गणराज्य पेत्र क्विटोवा और स्पेन की चौथी वरीयता पाउला बडोसा बृहस्पतिवार को यहां विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप के अंतिम 32 खिलाड़ियों में पहुंच गई हैं। इस बीच पिछले साल विम्बलडन का फाइनल खेलने वालीं छठी वरीयता की चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को ब्रिटेन की वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली कैटी बाउलटर ने 3-6, 7-6 (4), 6-4 से हरा दिया।
क्विटोवा ने एना बोगडेन को सीधे सेटों में 6-1, 7-6 से हराया। पहले सेट में वह आसानी से जीत गईं लेकिन दूसरे सेट में एक समय क्विटोवा 5-1 से बढ़त पर थी लेकिन बोगडन ने वापसी करने का प्रयास किया। क्विटोवा के पास 5-4 पर मैच प्वाइंट का मौका था जिसे वह भुना नहीं सकीं और मैच टाईब्रेकर में चला गया।
क्विटोवा ने 2011 और 2014 में खिताब जीते थे लेकिन 2016 में उनके घर पर हमला हुआ जिसमें वह बाएं हाथ पर चाकू लगने से घायल हो गईं। उनकी सर्जरी हुई। वह बाएं हाथ से ही खेलती हैं, ऐसे में उन्हें फिर से फिटनेस हासिल करने में पांच महीने का समय लगा। पिछले हफ्ते उन्होंने ईस्टबोर्न पर ग्रासकोर्ट पर अपना पांचवां खिताब हासिल किया। इस जीत से उनका मनोबल बढ़ा है। क्विटोवा की टक्कर बडोसा से होगी जिन्होंने इरिना बारा को 6-3, 6-2 से हराया।
पच्चीस साल की बाउलटर ने पिछले हफ्ते प्लिसकोवा को ईस्ट बोर्न में वॉर्मअप टूर्नामेंट में हराया था जो शीर्ष दस में शामिल किसी खिलाड़ी पर उनकी पहली जीत थी। पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में वापसी की और निर्णायक सेट में ब्रेक प्वाइंट लेकर स्कोर 5-4 किया और पहले ही मैच प्वाइंट पर वॉली लगाकर मैच कब्जे में कर लिया। अब बाउलटर का मुकाबला हार्मोनी टेन से होगा जिन्होंने एक दिन पहले अमेरिका की सात बार की विंबलडन चैंपियन सेरेना विलियम्स को हराने के बाद बृहस्पतिवार को 32वीं वरीयता की सारा सोरिबेस टोरमो को 6-3, 6-4 से पराजित किया।
पुरुष वर्ग में ऑस्ट्रेलिया के गैरवरीय निक किर्गियोस आठ में से छठी बार विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने 26वीं वरीयता के फिलिप क्रैजिनोविच को 6-2, 6-3, 6-1 से हराया। पहले सेट में उन्हें पाल जुब के खिलाफ पांच सेटों तक जूझना पड़ा था लेकिन इस मैच में उन्हें परेशानी नहीं आई। अब उनकी टक्कर चौथी वरीयता के यूनान के स्टेफानोस सितसिपास से होगी। सितसिपास ने जार्डन थाम्पसन को 6-2, 6-3, 7-5 से हराया। स्टेफानोस 2018 के बाद पहली बार विंबलडन के तीसरे दौर में खेलेंगे। पिछले साल और 2019 में वह पहले दौर में ही हार गए थे। वह 2018 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। इसके अलावा अमेरिका के टेलर फिट्ज, नीदरलैंड के बोटिक वेन डि और फ्रांस के रिचर्ड गास्केट भी अगले दौर में पहुंच गए। स्पेन के राबर्टो बतिस्ता ने कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। उन्हें कोलंबिया के डेनियल इलाही गालान से खेलना था। इससे पहले इटली के बैरेटिनी और मारिन सिलिच भी कोरोना के कारण हट चुके हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स