गर्भवती टेनिस खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना की सदाशयता को सलाम

देश की मदद के लिए जुटा रहीं धन, टेनिस में जीती राशि को कर रहीं इकट्ठा
कीव।
विम्बलडन में खेल रहीं यूक्रेन की महिला टेनिस खिलाड़ी पुरस्कार में मिलने वाली राशि को देश और अपने पीड़ित परिवार के लिए दान कर देंगी वहीं, 40वीं रैंकिंग की खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना गर्भवती होने के बाद भी देश की मदद के लिए धन एकत्र करने में लगी हैं। एलिना स्वितोलिना गर्भवती हैं। वह फ्रांस के टेनिस स्टार गाएल मोंफिल्स के बच्चे की मां बनने वाली हैं। गर्भवती होने की वजह से वह टेनिस टूर्नामेंट भले ही नहीं खेल रही हों लेकिन रूस के खिलाफ युद्ध लड़ रहे यूक्रेन की मदद के लिए वह धन एकत्रित करने में जुटी हुई हैं।
स्वितोलिना ने मार्च में मोंटरेरी ओपन में जीती पुरस्कार राशि यूक्रेन की सेना देने की पहले ही घोषणा की थी। एलिना का जन्म ओडेसा में हुआ था। 16 साल की उम्र में टेनिस खेलने के लिए वह देश से बाहर ही हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह जड़ों से जुड़ी रहेंगी। वह युद्धग्रस्त देश की मदद करने को धन जुटाने के लिए एक अभियान चल रही हैं। यूनाइटेड 24 के नाम से बने संगठन से वे खिलाड़ियों को भी जोड़ रही हैं। इसके लिए उन्होंने यूक्रेन के महान फुटबॉल खिलाड़ी एंड्री शेवचेंका से भी बात की है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एलिना को लोगों को एकजुट करने के लिए एम्बेसडर बनाया है।
एलिना स्वितोलिना ने कहा कि वह अपनी दादी से रोज बात करती हैं। उन्होंने बताया कि दादी का वहां से निकलना मुश्किल है। वह वृद्ध हैं। साथ ही मेेरे गृहनगर ओडेसा में लगातार बमबारी और शूटिंग हो रही है। स्वितोलिना ने कहा कि अभी उसकी टेनिस कोर्ट पर लौटने की कोई योजना नहीं है लेकिन 2024 पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं।
29वीं वरीयता प्राप्त अन्हेलिना कलिनिना दूसरे दौर में पहुंच चुकी हैं। पहले दौर की जीत के लिए कलिनिना को 75.50 लाख रुपये (96000 डॉलर) की राशि मिलेगी। वहीं दूसरे दौर में वह जीत जाती हैं तो उनको 1.15 करोड़ रुपये (147000 डॉलर) मिलेंगे। कलिनिना ने कहा कि वह अपनी पुरस्कार राशि से परिवार की मदद करेंगी। सोमवार को रूस ने इरपिन के कीव उपनगर स्थित उनके घर पर बमबारी की थी। हालांकि उनके माता-पिता सुरक्षित हैं। पहले राउंड में ब्रिटेन की जॉडी बुरीज को हराने वाली सुरेंको ने कहा, हमें आप सबकी मदद की जरूरत है।    

 

रिलेटेड पोस्ट्स