दीपक हुड्डा और सैमसन ने पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

भारत ने पहली बार पारी के पहले ओवर में लुटाए 18 रन
डबलिन।
भारत ने आयरलैंड को दूसरे टी-20 में चार रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 225 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बना दिए। उमरान मलिक ने आखिरी ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और आयरलैंड को 17 रन नहीं बनाने दिए। 
आयरलैंड की पारी के दौरान भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में आयरिश बल्लेबाजों ने 18 रन बनाए। यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब भारतीय टीम ने पारी के पहले ओवर में 18 रन लुटाए हों। यह भारत की ओर से टी-20 में सबसे महंगा पहला ओवर रहा। इससे पहले 2014 में बर्मिंघम में इंग्लैंड ने और 2016 में लॉडरहिल में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले ओवर में 17 रन बनाए थे।
इस मैच में टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली। हुड्डा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 57 गेंदों पर नौ चौके और छह छक्के की मदद से 104 रन की पारी खेली। दीपक हुड्डा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा (चार शतक), केएल राहुल (दो शतक) और सुरेश रैना (एक शतक) सेंचुरी लगा चुके हैं। वहीं, सैमसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया। सैमसन ने 42 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली।
दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 87 गेंदों पर 176 रन की साझेदारी निभाई। यह भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के पांच साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोहित और राहुल ने 2017 में इंदौर में पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी निभाई थी।
वहीं, ओवरऑल टी-20 में यह दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने इंग्लैंड के जोस बटलर और डेविड मलान के 2020 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बटलर और मलान ने तब इंग्लैंड के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में दूसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की थी। यह भारत के लिए भी टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम था। इन दोनों ने धर्मशाला में 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की थी।
दीपक हुड्डा और सैमसन की पारी की बदौलत भारत ने सात विकेट पर 225 रन का स्कोर बनाया। यह आयरलैंड में टी-20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। आयरलैंड में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड स्कॉटलैंड के नाम है। उसने 2019 में नीदरलैंड के खिलाफ तीन विकेट पर 252 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आयरलैंड ने 221 का स्कोर बना दिया। यह आयरलैंड के लिए टी-20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
आयरलैंड ने टी-20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी में 2013 में बनाया था। तब उसने सात विकेट पर 225 रन बनाए थे। भारत ने चार रन से मैच जीता। यह किसी टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 220+ रन का स्कोर बनाने के बाद जीत दर्ज करने का दूसरा सबसे छोटा अंतर है। इस मामले में सबसे कम अंतर से जीतने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। विंडीज ने 2016 में लॉडरहिल में 20 ओवर में छह विकेट पर 245 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 244 रन बना डाले थे और विंडीज ने सिर्फ एक रन से जीत हासिल की थी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स