सेरेना विलियम्स पहले ही दौर में बाहर

राफेल नडाल ने मार्टिना नवरातिलोवा की बराबरी की
लंदन।
महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स विम्बलडन ओपन के पहले दौर में बाहर हो गईं। 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी अमेरिका की इस खिलाड़ी को फ्रांस की हारमोनी टैन ने तीन सेटों तक चले मुकाबले में हार दिया। गैर-वरीयता प्राप्त टैन ने महिला एकल के इस मैच को  7-5, 1-6, 7/6 (10/7) से अपने नाम कर लिया। दूसरी ओर, पुरुष एकल में फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल उलटफेर का शिकार होने से बाल-बाल बच गए।
दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को केरुंडोलो को चार सेटों तक चले मुकाबले में 6-4, 6-3, 3-6, 6-4 से हराया। नडाल ने ग्रैंड स्लैम करियर की 306वीं जीत हासिल की। इस मामले में उन्होंने अमेरिका की महिला खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा की बराबरी कर ली। ग्रैंड स्लैम में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में नडाल और नवरातिलोवा से आगे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (369 मैच), सेरेना विलियम्स (365 मैच) और सर्बिया के नोवाक जोकोविच (328 मैच) आगे हैं।
टैन ने विलियम्स के खिलाफ जीत के बाद कहा, ''यह मेरा पहला विम्बलडन ओपन है। यह जीत बहुत ही खास है। मैं बहुत ज्यादा भावुक हूं। वह (सेरेना) सुपरस्टार हैं। जब मैं छोटी थी तब उन्हें खेलते हुए टीवी पर देखती थी। जब मैंने अपना ड्रॉ देखा तो डर गई। महान खिलाड़ी से खेलना था। मैं सोच रही थी कि अगर मैं सिर्फ एक या दो गेम भी उनके खिलाफ जीत लूं तो वह काफी होगा।'' 
सेरेना जब सेंटर कोर्ट पर मैच खेलने के लिए उतरीं तो दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया, लेकिन वह फॉर्म में नहीं दिखीं। 40 वर्षीय विलियम्स ने छह साल पहले अपने सात विम्बलडन एकल खिताबों में से आखिरी जीता था। 2018 और 2019 में फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन जीत नहीं सकी थीं।

रिलेटेड पोस्ट्स