चंद्रकांत पंडित ने एमपी टीम को बनाया फौलादी

दो बार विदर्भ को भी बना चुके चैम्पियन
टीम में पैदा करते हैं फौज वाला अनुशासन
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु।
मध्यप्रदेश पहली बार रणजी चैम्पियन बना। वो भी उस मुंबई को हराकर जिसने सबसे ज्यादा 41 बार यह टूर्नामेंट जीता है। टीम की इस कामयाबी का सबसे ज्यादा श्रेय कोच चंद्रकांत पंडित को दिया जा रहा है। पंडित की खूबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने विदर्भ को भी दो बार रणजी चैम्पियन बनाया। इतना ही नहीं उनकी कोचिंग में मुंबई भी एक बार चैम्पियन बनी थी।
पंडित का कोचिंग स्टाइल भी क्रिकेटिंग सर्किल में खासा चर्चा का विषय होता है। सख्ती और अनुशासन उनके वो तरीके हैं जिनकी बदौलत वे एक साधारण टीम में भी चैम्पियन बनने का माद्दा पैदा कर देते हैं। खिलाड़ियों की तमाम जरूरतों का ख्याल रखते हैं और उन्हें सिर्फ क्रिकेट पर फोकस करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने पिछले दो साल एक विजेता टीम में बनाने में कड़ी मशक्कत की है। 
पंडित ने सबसे ज्यादा जोर अनुशासन पर दिया। चाहे खिलाड़ियों के आने-जाने की टाइमिंग हो या ड्रेस कोड या फिर टीम बिहेवियर, पंडित रत्ती भर भी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करते थे। पंडित के एक कॉल पर टीम प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड पर होती थी। एक बार तो उन्होंने रात 12 बजे खिलाड़ियों को ग्राउंड पर उतार दिया था। वे उस दिन खिलाड़ियों की अलर्टनेस देखना चाहते थे। यदि कोई खिलाड़ी ट्रेनिंग में लेट होता था तो उसे पूरा सेशन छोड़ना होता था। यदि रवानगी के समय कोई लेट हो जाए तो टीम उसे वहीं छोड़कर चली जाती थी। बाद में खिलाड़ी खुद के खर्चे से टीम ज्वाइन करता था।
जूनियर-सीनियर कल्चर खत्म करने के लिए 'भैया' शब्द बैन
कोच ने टीम में जूनियर-सीनियर कल्चर खत्म करने के लिए 'भैया' के सम्बोधन पर बैन लगा दिया था। सब एक-दूसरे को नाम से ही बुलाते थे, फिर चाहे वह जूनियर हो या सीनियर। कोच का तर्क था कि यदि आप किसी की इज्जत करते हो तो दिल से करो, जबान से नहीं। खिलाड़ियों को मेंटली टफ करने के लिए महू स्थित आर्मी इन्फेंट्री स्कूल में खिलाड़ियों के सेशन कराए। इसके लिए सेना से विशेष इजाजत ली गई। इतना ही नहीं, वहां के एक्सपर्ट को होल्कर स्टेडियम बुलाकर खिलाड़ियों को ट्रेंड भी कराया।
युवाओं के लिए सिलेक्टर्स से लड़ जाते थे
पंडित मजबूत टीम बनाने के लिए डिवीजनल मैचों और ट्रायल के माध्यम से खिलाड़ियों को स्काउट करते थे। जो खिलाड़ी टैलेंटेड दिखता उसे कैंप में बुलाते थे। सूत्र यहां तक बताते हैं कि इस सीजन में एक खिलाड़ी के चयन पर उनकी चयनकर्ताओं से भी बहस हो गई थी। यहां तक कि उनके इस्तीफे की खबरें भी आईं। कोच पंडित अपने हर खिलाड़ी का डोजियर तैयार रखते हैं। इसमें उसका परफॉर्मंस, उसका ट्रेनिंग शेड्यूल सब कुछ होता है। हर दिन टीम मीटिंग होती थी। इसमें कोच हर खिलाड़ी को उसके खेल से संबंधित टिप्स देते थे और अगले दिन उस पर काम होता था।
पंडित ने दो साल के कार्यकाल में टीम के लिए 405 दिन ट्रेनिंग कैंप लगाया। बारिश में कैंप का आयोजन होता था। पंडित ने रणजी टीम के साथ-साथ महिला टीम और एज ग्रुप की टीमों के खिलाड़ियों को भी हर तरह की चुनौतियों के लिए ट्रेंड किया। पंडित के कोच बनने के बाद एक अंडर-19 क्रिकेटर भी रणजी टीम के खिलाड़ियों के साथ नेट्स कर सकता था।
पंडित क्रिकेट मैच देखना खूब पसंद करते हैं। वे एज ग्रुप क्रिकेट के डिवीजनल मैच देखने पहुंच जाते थे। यदि कोई टैलेंटेट खिलाड़ी दिखता तो उसे कैंप के लिए बुला लेते थे। कैंप से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इस सीजन में मैच सिमुलेशन प्रैक्टिस भी काम आई। वे कैंप के दौरान खिलाड़ियों को सिचुएशन दे देते थे और उसके हिसाब से खेलने को कहते थे। इस दौरान हर खिलाड़ी के कान में हियरिंग डिवाइस लगी होती थी और कोच बाउंड्री के बाहर वॉकी टॉकी से इंस्ट्रक्शन देते थे।
दो साल पहले टीम से जुड़े थे पंडित
पंडित ने दो साल पहले ही टीम की कोचिंग की कमान संभाली थी। उनके कार्यकाल के पहले साल में एमपी की टीम लीग राउंड में ही बाहर हो गई थी। फिर अगले सीजन में, यानी इस बार एमपी ने कमाल कर दिया। करीब 1.5 करोड़ रुपए की सालाना सैलरी पर नियुक्त हुए कोच पंडित ने टीम को दो साल में फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया। इससे पहले वे मुंबई को 2015-16, विदर्भ को 2017-18 और 2018-19 में चैम्पियन बना चुके हैं।
आचरेकर सर से सीखे क्रिकेट के गुर
चंद्रकांत पंडित ने क्रिकेट की बारीकियां सचिन तेंदुलकर के गुरु और मशहूर क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर से सीखी हैं। बतौर खिलाड़ी पंडित ने टीम इंडिया के लिए पांच टेस्ट और 36 वनडे मुकाबले खेले हैं। वे 1986 की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने कॅरियर में 171 टेस्ट और 290 वनडे रन बनाए हैं। उनके डोमेस्टिक करियर की बात करें तो मुंबई की ओर से खेले 138 फर्स्ट क्लास मैचों में पंडित के नाम 48.57 के औसत से 8,209 रन दर्ज हैं। उन्होंने 22 शतक और 42 अर्धशतक जड़े। उनका सर्वाधिक स्कोर 202 रन रहा।

रिलेटेड पोस्ट्स