सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में शामिल हुए सरफराज

द्रविड़ और लक्ष्मण से भी बेहतर हैं आंकड़े
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु। रणजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल में भले ही मुंबई की टीम बैकफुट पर हो, लेकिन सरफराज खान का शानदार प्रदर्शन जारी है। मध्यप्रदेश के खिलाफ फाइनल मैच में भी उन्होंने शानदार शतक लगाया और भारत के दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए। सरफराज रणजी ट्रॉफी के 23 मैचों में सात शतकों की मदद से 2302 रन बना चुके हैं। उनका औसत 82.1 का है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दो ही बल्लेबाजों का औसत उनसे ज्यादा है। 38 मैच खेलने वाले सचिन ने रणजी ट्रॉफी में 87.4 के औसत से रन बनाए हैं, जबकि 32 मैच में विजय मर्चेंट ने 98.4 के औसत से रन बनाए थे। 
रणजी ट्रॉफी में औसत के मामले में सरफराज वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ चुके हैं। रणजी मैचों में जिन बल्लेबाजों ने 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनमें सिर्फ सचिन और विजय मर्चेंट का औसत ही सरफराज से बेहतर है। साल 2019 में भी सरफराज खान बेहतरीन फॉर्म में थे। उन्होंने नौ पारियों में 154.66 के औसत से 928 रन बनाए थे। इसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 301 रन था। इसके बाद 2022 सीजन में भी उन्होंने अपनी फॉर्म को बरकरार रखा है। इस सीजन उन्होंने आठ पारियों में 937 रन बनाए हैं। उनका औसत 133.85 का है और 275 उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा है। सरफराज इस सीजन भी चार शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। 
आईपीएल 2022 में सरफराज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मुंबई की टीम को रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान है। फाइनल में भी उन्होंने शतक लगाकर अपनी टीम को लड़ने का भरपूर मौका दिया था, लेकिन गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते उनकी टीम मैच में पिछड़ गई। 
रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा औसत
बल्लेबाज मैच रन औसत शतक
विजय मर्चेंट 32 3639 98.4 16
सचिन तेंदुलकर 38 4281 87.4 18
सरफराज खान 23 2302 82.1 7
रूसी मोदी 29 2696 81.7 10
राहुल द्रविड़ 48 4874 81.2 17
वीवीएस लक्ष्मण 53 5764 80.1 23
*सूची में सिर्फ 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों को शामिल किया गया है
रिलेटेड पोस्ट्स