भारतीय तीरंदाज बेटियों ने साधे निशाने पर तीर

दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और सिमरनजीत कौर का कमाल
पेरिस।
भारतीय रिकर्व महिला तीरंदाजों ने क्वालीफिकेशन में खराब प्रदर्शन के बाद बृहस्पतिवार को वापसी की और यहां चल रहे वर्ल्ड कप के तीसरे चरण के फाइनल में प्रवेश करके अपना पहला पदक पक्का किया। एक दिन पहले क्वालीफिकेशन दौर में सभी महिला तीरंदाज टॉप 30 से बाहर रही थीं, जिससे उन्हें 13वीं वरीयता मिली थी, लेकिन दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और सिमरनजीत कौर की तिकड़ी ने फाइनल में पहुंचने के सफर में यूक्रेन, ब्रिटेन और तुर्की को हराया। 
अब रविवार को फाइनल में उनका सामना चीनी ताइपे से होगा। भारतीय महिला रिकर्व तिकड़ी ने सबसे पहले चौथी वरीय यूक्रेन को 5-1 से हराकर बाहर किया। फिर क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ उन्होंने महज चार अंक गंवाये और अपने प्रतिद्वंद्वियों को 6-0 से मात दी। सेमीफाइनल में हालांकि उनकी शुरूआत धीमी रही लेकिन भारत ने आठवीं वरीय तुर्की की गुलनाज कोस्कुन, एज्गी बसारण और यासमिन अनागोज की तिकड़ी को 5-3 से पराजित कर दिया। भाग्य ने भी भारतीय महिला टीम का साथ दिया कि उन्हें शीर्ष वरीय कोरियाई टीम से नहीं भिड़ना पड़ा क्योंकि उसे आठवीं वरीय तुर्की ने क्वार्टर फाइनल में हराकर उलटफेर किया था। पुरुषों की भारतीय रिकर्व टीम पहले दौर में स्विट्जरलैंड से हारकर बाहर हो गयी जिन्हें प्री क्वार्टर फाइनल में बाई मिली थी।

रिलेटेड पोस्ट्स