भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान रुमेली ने लिया संन्यास

2018 में खेली थीं अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज
नई दिल्ली।
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान रुमेली धर ने बुधवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। दाएं हाथ की बल्लेबाज और तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर फैसले की घोषणा की। रुमेली ने चार महिला टेस्ट में एक अर्धशतक की मदद से 236 रन बनाए। 
नई दिल्ली में 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण करने वाली 38 साल की धर ने आठ टेस्ट विकेट चटकाए। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं 78 वनडे मुकाबलों में 961 रन बनाने के अलावा 63 विकेट झटके। उन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ लिंकन में पदार्पण करने के बाद छह अर्धशतक जड़े। अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच 2012 में खेला था। 
इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने 18 टी-20 मैच भी खेले, जिसमें 131 रन बनाने के अलावा 13 विकेट भी चटकाए। उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया था। 2018 में 34 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी-20 टीम में वापसी की और उसी साल ब्रेबोर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ अपना अंतिम टी-20 मैच खेला। वह 2005 में दक्षिण अफ्रीका में महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम की सदस्य भी थीं। भारतीय ऑलराउंडर बंगाल के अलावा रेलवे, एयर इंडिया, दिल्ली और राजस्थान की ओर से भी खेलीं। 
पश्चिम बंगाल के श्यामनगर से शुरू हुआ क्रिकेक का मेरा 23 साल का सफर अब खत्म हो रहा है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करती हूं। यात्रा काफी लंबी रही जिसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिले। शीर्ष लम्हा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व और अगुवाई करना रहा जो 2005 में विश्व कप फाइनल में पहुंची।

रिलेटेड पोस्ट्स