बजरंग पूनिया को मिली अमेरिका में प्रशिक्षण करने की अनुमति

अन्य खिलाड़ियों के लिए भी वित्तीय सहायता स्वीकृत
रोनाल्डो और बेकहम के लिए आएंगी साइकिलें
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
राष्ट्रमंडल खेलों से पहले खेल मंत्रालय की मिशन ओलम्पिक शेल (एमओसी) ने टोक्यो ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को अमेरिका में प्रशिक्षण की अनुमति दे दी है। पूनिया, उनके व्यक्तिगत कोच और फिजियो थेरेपिस्ट पर आने वाले खर्च को भी स्वीकृति दे दी है। अमेरिका के मिशीगन में 25 जून से 30 जुलाई तक प्रशिक्षण चलेगा। बजरंग यह तैयारी आने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स और विश्व चैम्पियनशिप के लिए करेंगे।
एमओसी ने साइकिलिस्ट रोनाल्डो सिंह और डेविड बेकहम के लिए टी-20 प्रोटीम लुक टीटी ट्रैक बाइक को खरीदने की मंजूरी प्रदान कर दी है। टी-20 बाइक काफी उन्नत है, इसको फ्रांस की राष्ट्रीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इस्तेमाल किया था। इसके साथ ही एमओसी ने टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल के सपोर्ट स्टाफ, फिटनेस ट्रेनिंग, फिजियोथेपिस्ट के लिए भी वित्तीय सहायता की अनुमति दी है। इसके साथ ही निशानेबाद अनीश भनवाला की जर्मनी में 20 दिन की ट्रेनिंग पर आने वाले खर्च को स्वीकृति दी है। अनीश कोच राफ शूमैन की निगरानी में प्रशिक्षण हासिल करेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स