ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को कोरोना

टीम के साथ नहीं जा पाये इंग्लैंड
बेंगलुरू।
भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसके कारण वह एक से पांच जुलाई के बीच एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ इंग्लैंड नहीं जा पाये। बीसीसीआई के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। अश्विन अभी पृथकवास पर हैं और प्रोटोकॉल से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करने के बाद ही टीम में शामिल होंगे। 
भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘उम्मीद है कि एक जुलाई से टेस्ट मैच शुरू होने से पहले अश्विन ठीक हो जाएंगे। हालांकि उनका अभ्यास मैच में खेलना संदिग्ध है।' आईपीएल के बाद अश्विन टेस्ट मैच की तैयारी के सिलसिले में तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) लीग के एक मैच में खेले थे, जहां उन्होंने 20 ओवर किये थे। 
भारत को 26 और 28 जून को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने हैं। टेस्ट टीम इसके बाद बर्मिंघम में इंगलैंड से भिड़ेगी, जो पिछले साल कोविड-19 संक्रमण के कारण बीच में रोकी गयी 5 मैचों की टेस्ट शृंखला का आखिरी मैच है। भारत इस शृंखला में अभी 2-1 से आगे है। एजबेस्टन टेस्ट के बाद भारत और इंगलैंड तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स