श्रीलंका ने लगातार दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराया

30 साल बाद सीरीज जीतने का मौका
कोलम्बो।
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे श्रीलंका ने छह विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ श्रीलंकाई टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, लेकिन इसके बाद श्रीलंका ने शानदार वापसी की और कंगारू टीम को लगातार दो मैचों में मात दी है। 
अब बाकी बचे दो मैचों में कोई एक मैच जीतकर श्रीलंका वनडे सीरीज अपने नाम कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो श्रीलंका की टीम 30 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से कोई वनडे सीरीज जीतेगी। इससे पहले 1992 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को किसी वनडे सीरीज में हराया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में श्रीलंका ने 48.3 ओवरों में 292 रन बना लिए और छह विकेट से मैच अपने नाम किया। श्रीलंका के लिश शतकीय पारी खेलने वाले पथुम निशांका प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 14 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिर गया था। डेविड वॉर्नर सिर्फ नौ रन बनाकर दुष्मंता चमीरा की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 47 रन के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा, जब मिशेल मार्श 10 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान फिंच और लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला, लेकिन दो ओवर के अंदर दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। फिंच ने 62 और लाबुशेन ने 29 रन बनाए। इसके बाद एलेक्स कैरी ने 49, ट्रेविस हेड ने 70 और ग्लेन मैक्सवेल ने 33 रन बनाकर टीम का स्कोर छह विकेट पर 291 रन तक पहुंचाया। श्रीलंका के लिए वांडर्से ने तीन विकेट लिए। वहीं, चमीरा, वेलाल्गे और धनंजय डे सिल्वा को एक-एक विकेट मिला। इस पिच में पहली पारी में बल्लेबाजी आसान नहीं थी। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा स्कोर बनाया था और गेंदबाजों के सामने 291 रन के स्कोर का बचाव करने की चुनौती थी। 
निशांका की शतकीय पारी की बदौलत जीता श्रीलंका
292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की सलामी जोड़ी ने 42 रन की साझेदारी की। इसके बाद निरोशन डिकवेला 25 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, निशांका दूसरे छोर पर जमे रहे। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कुशल मेंडिस के साथ 113 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को मैच में काफी आगे कर दिया। दूसरी पारी में ओस के चलते बल्लेबाजी आसान हो गई थी और अब श्रीलंका की जीत लगभग तय दिख रही थी। कुशल मेंडिस 87 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। इसके बाद धनंजय डे सिल्वा ने 25 और चरिथ असालंका ने 13 रन बनाए। पथुम निशांका मैच खत्म होने से ठीक पहले 137 रन के स्कोर पर आउट हुए। अंत में श्रीलंका ने छह विकेट खोकर 48.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। 
ऑस्ट्रेलिया के लिए झाय रिचर्डसन ने दो विकेट लिए। जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला। इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। चौथा मैच 21 और पांचवां मैच 24 जून को कोलंबो में खेला जाएगा। 

रिलेटेड पोस्ट्स