टी-20 में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत

सीरीज 2-2 से बराबर, बेंगलुरु में होगा 'फाइनल'
राजकोट।
भारत ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 16.5 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 87 रन ही बना सकी। कप्तान तेम्बा बावुमा चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हुए। बाद में वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आए।
यह टी-20 में दक्षिण अफ्रीका का लोएस्ट टोटल है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 21 फरवरी 2020 को 89 रन बनाए थे। वहीं, 82 रन की जीत टी-20 में रन के मामले में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले विशाखापट्टनम में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हराया था। 
भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली, जबकि हार्दिक ने 46 रन बनाए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से रसी वान डर डुसेन ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। भारत की ओर से आवेश खान ने घातक गेंदबाजी की चार विकेट झटके। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 2-2 की बराबरी पर है। इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। 13 रन के कुल स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। ऋतुराज गायकवाड़ पांच रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लुंगी एनगिडी ने विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराया। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके। वे चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को यानसेन ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। ईशान किशन भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और 26 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए।
अपनी पारी में ईशान ने तीन चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान ऋषभ पंत 23 गेंदों पर 17 रन बना सके। पंत ने उपकप्तान हार्दिक पांड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी निभाई। 13वें ओवर तक 81 रन पर टीम इंडिया ने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पांड्या ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई। पांड्या अर्धशतक से चूक गए और 31 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लुंगी एनगिडी ने तबरेज शम्सी के हाथों कैच कराया। अपनी पारी में हार्दिक ने तीन चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बाद तो दिनेश कार्तिक शो देखने को मिला। कार्तिक ने 27 गेंदों पर 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 
अपनी पारी में कार्तिक ने नौ चौके और दो छक्के लगाए। कार्तिक ने अपने 16 साल के टी-20 करियर में पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिसंबर 2006 को डेब्यू किया था। वह भारत का भी पहला टी-20 मैच था। अक्षर आठ रन और हर्षल पटेल एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने आखिरी पांच ओवर यानी 16 से 20 ओवर में 73 रन बनाए और सिर्फ दो विकेट गंवाए।दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, मार्को यानसेन, प्रिटोरियस, नॉर्त्जे और महाराज को एक-एक विकेट मिला।
170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को चौथे ओवर में बड़ा झटका लगा। कप्तान तेम्बा बावुमा चोटिल हो गए। बावुमा की बाईं कोहनी में चोट लगी है और वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। रिटायर्ट हर्ट होने से पहले बावुमा ने 11 गेंदों पर आठ रन बनाए थे। इसके बाद पांचवें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा। 
हर्षल पटेल की गेंद पर क्विंटन डिकॉक ने रन लेने की कोशिश की, लेकिन हाफ क्रीज में जब वह पहुंचे तो दूसरे छोर पर खड़े प्रिटोरियस ने उन्हें वापस लौटने को कहा। तब तक हर्षल बॉल को स्टंप पर मार चुके थे। इस तरह डिकॉक रन आउट हुए। वह 13 गेंदों पर 14 रन बना सके। दक्षिण अफ्रीका की पारी के छठे ओवर में आवेश खान ने प्रिटोरियस को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। प्रिटोरियस शून्य पर आउट हुए। नौवें ओवर में दक्षिण अफ्रीकी टीम को तीसरा झटका लगा। युजवेंद्र चहल ने क्लासेन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया।
क्लासेन आठ रन बना सके। 11वें ओवर में 59 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम को चौथा झटका लगा। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इन फॉर्म बैटर डेविड मिलर को क्लीन बोल्ड किया। मिलर सात गेंदों में नौ रन बना सके। 14वें ओवर में आवेश खान ने गजब की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। 74 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम को पांचवां झटका लगा। आवेश खान ने ओवर की दूसरी गेंद पर रसी वान डर डुसेन को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया। डुसेन 20 गेंदों पर 20 रन बना सके। इसके बाद तीसरे गेंद पर आवेश ने यानसेन को बाउंसर मारा, जो उनके गले पर लगी।
इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने यानसेन का चेकअप किया। अगली ही गेंद पर यानसेन कैच आउट हो गए। उन्हें आवेश ने ऋतुराज के हाथों कैच कराया। यानसेन 17 गेंदों पर 12 रन बना सके। ओवर की आखिरी गेंद पर केशव महाराज कैच आउट हुए। महाराज खाता भी नहीं खोल सके। 80 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम को आठवां झटका लगा। युजवेंद्र चहल ने ओवर की आखिरी गेंद पर एनरिक नॉर्त्जे को ईशान किशन के हाथों कैच कराया। नॉर्त्जे एक रन बना सके। अक्षर पटेल ने लुंगी एनगिडी को ऋतुराज के हाथों कैच करा दक्षिण अफ्रीका की पारी को समाप्त कर दिया।
अफ्रीका ने नौ ही विकेट गंवाए थे, लेकिन बावुमा बल्लेबाजी करने नहीं आए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका के सभी 10 विकेट गिरे हुए माने गए और उनकी पारी समाप्त हुई। भारत की ओर से आवेश खान ने चार विकेट लिए। वहीं, युजवेंद्र चहल को दो विकेट मिला। हर्षल पटेल और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

 

रिलेटेड पोस्ट्स