‘करो या मरो' मुकाबले में पंत के फार्म पर नजर

दक्षिण अफ्रीका के साथ चौथा टी-20 आज
राजकोट।
खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को ‘करो या मरो' के चौथे टी20 मैच में अच्छी पारी खेलनी होगी ताकि बीच के ओवरों में दबाव से बचा जा सके। पंत के खराब फार्म के अलावा विशाखापत्तनम में दूसरे मैच में भारत ने अपनी गलतियों से पार पाकर बड़ी जीत दर्ज की थी। अब उन्हें पांच मैचों की इस सीरीज में बने रहने के लिये एक और जीत की जरूरत है ताकि सीरीज का फैसला पांचवें मैच में हो। 
पंत इतने शानदार बल्लेबाज हैं कि जब किसी भी प्रारूप में उनकी आलोचना होती है, वह जबर्दस्त पारी खेलकर सभी का मुंह बंद कर देते हैं और चौथे मैच में उनके लिये यही मौका है। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने उनके बल्ले पर अंकुश लगाकर उन्हें मनचाहे शॉट खेलने नहीं दिये हैं और अकसर वह डीप में कैच देकर आउट हुए हैं। उन्हें इस कमी से पार पाना होगा। पिछले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने भारत को शानदार शुरूआत दी। ईशान ने परिपक्व बल्लेबाजी करके रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना दावा पुख्ता कर दिया है। गायकवाड़ और ईशान बाकी दोनों मैचों में भी इस लय को कायम रखना चाहेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स