क्वार्टर फाइनल में पहुंचे एचएस प्रणय

अपने से 11 रैंक ऊपर हांगकांग के खिलाड़ी को हराया
जकार्ता।
शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड में हॉन्गकॉन्ग के एंग का लॉन्ग एंगुस को सीधे गेमों में 21-11, 21-18 से हरा दिया।
एंगुस की वर्ल्ड रैंकिंग 12 है, जबकि प्रणय 23वें रैंक पर हैं। हालांकि, इस मैच में प्रणय ने जबरदस्त खेल दिखाया। पहले गेम में प्रणय का वर्चस्व रहा और उन्होंने 21-11 से एकतरफा जीत हासिल की। इसके बाद दूसरे गेम में एंगुस ने वापसी की और प्रणय को टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी से पार नहीं पा सके। दूसरे गेम को प्रणय ने 21-18 से जीता।
29 साल के प्रणय ने पहले राउंड में 20 साल के लक्ष्य सेन को हराया था। वर्ल्ड नंबर 10 लक्ष्य को 21-10, 21-9 से हार मिली थी। प्रणय ने लक्ष्य को आधे घंटे में ही हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। प्रणय फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने थॉमस कप में टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था। भारतीय टीम पहली बार थॉमस कप जीती थी।
इंडोनेशिया ओपन में महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड में हार का सामना करना पड़ा। चीन की चेन क्विंगचेन और जिया यिफान की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को लगातार गेमों में 21-16, 21-13 से हराया। यह मैच 39 मिनट तक चला। वहीं, मेन्स सिंगल्स में समीर वर्मा को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मलेशिया के वर्ल्ड नंबर पांच ली जी जिया ने लगातार गेमों में 21-10, 21-13 से हरा दिया। यह मैच 41 मिनट तक चला। 

रिलेटेड पोस्ट्स