इस हफ्ते एक्शन में होंगे भारतीय टॉप एथलीट्स

जैवलिन में नीरज तो बैडमिंटन में सिंधु-लक्ष्य से पदक की उम्मीद
नई दिल्ली।
भारत के नए ओलंपिक हीरो नीरीज चोपड़ा इस हफ्ते एक्शन में लौट आएंगे। वह फिनलैंड में होने वाले पावो नुर्मी गेम्स में हिस्सा लेंगे। टोक्यो ओलंपिक में खेलने के बाद यह जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का पहला टूर्नामेंट होगा और वह पहली बार फील्ड में उतरेंगे।
इस दौरान नीरज का सामना दिग्गज जेवलिन थ्रोअर्स से होगा। इसमें पूर्व चैंपियन जोहानेस वेटर और वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स शामिल हैं। पीटर्स ने हाल ही में अपना पर्सनल बेस्ट सुधारा था और डायमंड लीग में 93.07 मीटर जैवलिन थ्रो किया था। नुर्मी गेम्स 1957 से फिनलैंड के सबसे बड़े ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में से एक है।  यह वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर मीट का भी हिस्सा है। 
वहीं, जकार्ता में 25 से ज्यादा भारतीय शटलर एक्शन में होंगे। इन खिलाड़ियों को बीडब्ल्यूएफ इंडोनेशिया ओपन 2022 में हिस्सा लेना है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीट्स में लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत, साइना नेहवाल, पी कश्यप और पीवी सिंधु शामिल हैं।
पी कश्यप पहले राउंड में समीर वर्मा से भिड़ेंगे। वहीं, प्रणय का सामना आठवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन से होगा। महिला सिंगल्स में साइना नेहवाल का सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलिना मरीन से होगा। यह राउंड-1 के सबसे दिलचस्प मैचों में से एक होगा। सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु का सामना चीन की ही बिंग जियाओ से होगा। जैवलिन टूर्नामेंट्स और बैडमिंटन टूर्नामेंट का प्रसारण स्पोर्ट्स-18 चैनल पर होगा। 

रिलेटेड पोस्ट्स