टी20 में 12 रिकॉर्ड विराट को बनाते धाकड़ बल्लेबाज

विश्व कप के आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान
नई दिल्ली।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। आईपीएल के बाद उन्हें आराम दिया गया है और अब इंग्लैंड दौरे पर विराट के बल्ले का कमाल देखने को मिलेगा। एक टेस्ट के बाद वनडे और टी20 सीरीज में भी विराट खेलते दिखेंगे और सभी क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि विराट इस दौरे में फॉर्म में वापसी करें और एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ पारियां खेलें। 
विराट लम्बे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं और नवम्बर 2019 से शतक नहीं लगा पाए हैं। इसके बावजूद टी20 में कई खास रिकॉर्ड विराट के नाम हैं, जो कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। आने वाले समय में विराट के इन रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं होगा। यहां हम विराट के रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं। 
टी20 में जब से विराट ने डेब्यू किया है, तब से उनसे ज्यादा रन किसी दूसरे बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं। विराट टी20 में 3296 रन बना चुके हैं और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि, पहले नंबर पर काबिज रोहित शर्मा और विराट के बीच सिर्फ 17 रन का अंतर है। टी20 में कम से कम एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट का औसत सबसे बेहतरीन है। विराट ने इस फॉर्मेट में 51.50 के औसत से रन बनाए हैं। विराट टी20 में सबसे ज्यादा 50 से अधिक रन लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 30 अर्धशतक लगाए हैं और रोहित के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 12 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। विराट कोहली टी20 में सबसे ज्यादा सात बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं। एक साल के अंदर टी20 में सबसे ज्यादा औसत रखने के मामले में भी विराट सबसे आगे हैं। उन्होंने एक 108.83 के औसत से रन बनाए थे। 
टी20 विश्व कप में विराट के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड
टी20 विश्व कप में विराट का डेब्यू होने के बाद सबसे ज्यादा रन उन्होंने ही बनाए हैं। विराट टी20 विश्वकप में 845 रन बना चुके हैं। टी20 विश्व कप के एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी विराट सबसे आगे हैं। उन्होंने एक सीजन में 319 रन बनाए थे। टी20 विश्व कप में कम से कम 300 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट का औसत सबसे बेहतर है। उन्होंने 76.81 के औसत से रन बनाए हैं। विराट कोहली टी20 विश्व कप में 10 अर्धशतक लगा चुके हैं, जो कि किसी भी दूसरे बल्लेबाज से बेहतर है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में भी विराट सबसे आगे हैं। उन्होंने पांच बार यह अवॉर्ड जीता है और संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। विराट कोहली टी20 विश्व कप में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं, जो कि दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा है। 

रिलेटेड पोस्ट्स