क्वार्टर फाइनल में ही चूर-चूर हुई भारतीय चुनौती

पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन में हारे
जकार्ता।
भारतीय बैडमिंटन के लिहाज से शुक्रवार का दिन अच्छा नहीं रहा। इंडोनेशिया ओपन में भारत के स्टार खिलाड़ियों को पुरुष और महिला सिंगल्स में हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधू और उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन दोनों ही अपने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले हार गए। इन दोनों खिलाड़ियों की हार के साथ ही भारतीय चुनौती इस टूर्नामेंट में खत्म हो गई।
पीवी सिंधु और लक्ष्य शुक्रवार को इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। सेन को चीनी ताइपे के तीसरी वरीयता प्राप्त चोउ ने हराया जबकि सिंधु को रेचानोक इंतानोन के खिलाफ हार कर बाहर होना पड़ा। अब तक शानदार खेल दिखाने वाले युवा लक्ष्य ने संघर्ष दिखाया लेकिन जीत नहीं हासिल कर पाए। पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी ने 21-16 से हार के बाद जोरदार वापसी करते हुए 12-21 से जीत हासिल कर बराबरी की। तीसरे गेम में 21-14 से चोउ ने जीत दर्ज करते हुए मैच से उनके बाहर कर दिया।
इस टूर्नामेंट के अपने दोनों मुकाबले में संघर्ष करने वाली सिंधू क्वार्टर फाइनल में बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आई। इंतानोन ने पहला गेम 12-21 से जीता तो दूसरे गेम में सिंधु का हार और भी बुरा रहा। इस गेम में भारतीय खिलाड़ी 10 अंक ही हासिल कर पाई। 12-21, 10-21 से सिंधु की हार के साथ ही उनका टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया। 
लक्ष्य ने प्री क्वार्टर फाइनल में दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के रासमस गेम्के को 54 मिनट में 21-18, 21-15 से हराया। वहीं सिंधू ने इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजंग को एक घंटे तक चले मुकाबले में 23-21, 20-22, 21-11 से हराया। लक्ष्य ने इससे पहले डेनमार्क के हेन्स क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस के खिलाफ सीधे गेम में 21-10, 21-18 से जीत दर्ज की थी। सिंधू को डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन के खिलाफ 18-21, 21-15, 21-11 से जीत मिली थी।

रिलेटेड पोस्ट्स