मिताली राज के संन्यास से एक युग का समापन

महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर मानी गईं
232 वनडे में बनाये 7805 रन
नई दिल्ली।
महिला क्रिकेट की महानतम खिलाड़ियों में से एक मिताली राज ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने 23 साल लंबे अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान महिला क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई। मिताली ने 232 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 7,805 रन बनाए, जो एक रिकॉर्ड है। 
कुल 10,868 अंतरराष्ट्रीय रनों के साथ मिताली राज महिला क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं। मिताली ने संन्यास की घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मैं भारत की नीली जर्सी पहनने की यात्रा पर निकली थी क्योंकि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान होता है। मैंने अपनी यात्रा के दौरान कई शीर्ष लम्हे देखे और कुछ मुश्किल दौर का भी सामना किया। इस हर लम्हे ने मुझे कुछ नया सिखाया और पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे संतोषजनक, चुनौतीपूर्ण और आनंददायक वर्ष रहे। 
उन्होंने लिखा कि पूरी यात्रा का आनंद लिया, इसका भी अंत होना ही था। आज वह दिन है जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेती हूं। राजस्थान की 39 वर्षीय खिलाड़ी ने 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले। मिताली को सिर्फ 12 टेस्ट खेलने का मौका मिला लेकिन इस दौरान वह दोहरा शतक जड़ने में सफल रहीं और टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की एकमात्र महिला बल्लेबाज हैं। मिताली राज ने वर्ष-2019 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप को अलविदा कहा था। 
छह वर्ल्ड कप में लिया भाग 
मिताली ने छह वनडे वर्ल्ड विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और उनके नाम लगातार सात अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी है। वह भारत की एकमात्र कप्तान हैं जिनकी अगुआई में भारत दो बार विश्व कप फाइनल (2005 और 2017) में खेला। 
हरमनप्रीत वनडे कप्तान, झूलन बाहर
मिताली राज के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद बुधवार को हरमनप्रीत कौर को श्रीलंका के सफेद गेंद के दौरे के लिये भारतीय महिला टीम की कप्तान बनाया गया। टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना 50 ओवर के प्रारूप में मिताली की जगह लेने की दौड़ में थीं। चयनकर्ताओं ने आखिर में 25 साल की मंधाना के बजाय 33 साल की हरमनप्रीत को यह जिम्मेदारी सौंपी। वनडे टीम में अनुभवी झूलन गोस्वामी को शामिल नहीं किया गया है जिनके भी मिताली की तरह विश्व कप के बाद संन्यास लेने की उम्मीद है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स