मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस की जोड़ी ने जीता स्वर्ण पदक

चेटौरौक्स पैरा शूटिंग विश्व कप
पीएम मोदी और पीयूष गोयल ने दी बधाई
चेटौरौक्स।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (आठ जून) को मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस की जोड़ी को चेटौरौक्स पैरा शूटिंग विश्व कप में पी6-10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी। नरवाल और फ्रांसिस ने चीन के यांग चाओ और मिन ली को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता।
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर लिखा, "मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस पर गर्व है कि उन्होंने चेटौरौक्स 2022 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्हें इस विशेष जीत के लिए बधाई। उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।" पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "एक के बाद एक स्वर्ण पदक! मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस ने चेटौरौक्स 2022 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करते हुए भारत के लिए एक स्वर्ण पदक हासिल किया। इस अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए चैंपियन को बधाई।"
भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन राउंड में 565 के स्कोर के साथ एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले मंगलवार को टोक्यो पैरालिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखारा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में 250.6 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता और पेरिस पैरालिंपिक 2024 में अपना स्थान पक्का किया था। 20 वर्षीय निशानेबाज ने 249.6 का अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था।
श्रीहर्षा देवाराडी रामाकृष्णा मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल एसएच2 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए कोटा हासिल करने वाले दूसरे भारतीय पैरा निशानेबाज बने। रामाकृष्णा ने फाइनल में 253.1 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्लोवेनिया के फ्रांसेक टिरसेक (252.6) ने रजत जबकि टेंगाय डि ला फोरेस्ट (230.3) ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

 

रिलेटेड पोस्ट्स