भारत में भी अब उठा सकेंगे एयर स्पोर्ट्स का लुत्फ

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लांच की पॉलिसी
एयरोबैटिक्स समेत ये 11 गेम शामिल
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारत में भी अब लोग पैरा ग्लाइडिंग, एयर रेसिंग, हैंग ग्लाइडिंग समेत कई एयर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकेंगे और इसे करियर का माध्यम बना सकेंगे। यह खुशखबरी दी है केंद्र सरकार ने। दरअसल, अब देश में भी एयर स्पोर्ट्स को तवज्जो दी जाएगी। भारत सरकार देश में एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी लाई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को इस पॉलिसी को लांच किया। उन्होंने कहा कि भारत एक नया इतिहास रचने जा रहा है। हम नेशनल एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी 2022 लेकर आए हैं। ये एक ऐसा सेक्टर है, जिससे काफी कुछ हासिल किया जा सकता है।
सिंधिया ने कहा कि देश में 35 साल से कम उम्र वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। वह सभी एयर स्पोर्ट्स में हिस्सा ले सकते हैं। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े देशों में ये कल्चर काफी पॉपुलर है। पॉलिसी के तहत एयर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का गठन किया गया। यह चार लेयर में काम करेगा। एक एसोसिएशन में एक से अधिक एयर स्पोर्ट्स का काम हो सकेगा।
हर एसोसिएशन के लिए सचिव और अध्यक्ष चयनित किए जाएंगे। उसके लिए वोटिंग होगी। इसके अलावा  प्राइवेट सेक्टर से भी तीन सदस्यों को शामिल किया जाएगा।
फिलहाल पॉलिसी में छह एयर स्पोर्ट्स को जगह दी गई है। बाद में इसमें कुल 11 एयर स्पोर्ट्स शामिल होंगे। अभी एयर स्पोर्ट्स से देश में 80-100 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट होता है। सरकार की कोशिश इसे 10 गुना तक बढ़ाने की है। इस पॉलिसी में एयरोबैटिक्स, एयरोमॉडलिंग और मॉडल रॉकेट्री,अमेच्योर बिल्ट एंड एक्सपेरिमेंटल एयरक्राफ्ट, बलूनिंग, ड्रोन्स, ग्लाइडिंग और पावर्ड ग्लाइडिंग,. हैंग ग्लाइडिंग और पावर्ड हैंग ग्लाइडिंग, पैराशूटिंग (स्काईडाइविंग, BASE1 जंपिंग और विंगसूट समेत), पैराग्लाइडिंग और पैरामोटरिंग (पावर्ड पैराशूट ट्राइक समेत), पावर्ड एयरक्राफ्ट (अल्ट्रालाइट, माइक्रोलाइट और लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट समेत) और रोटरक्राफ्ट जैसे एयर स्पोर्ट्स शामिल हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स