साइना नेहवाल, परुपल्ली कश्यप और प्रणय ने वापस लिया नाम

इंडोनेशिया ओपन में नहीं खेलेंगे तीनों शटलर
नई दिल्ली।
इंडोनेशिया ओपन की शुरुआत से ठीक पहले भारत के तीन स्टार खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। साइना नेहवाल, परुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय ने अंतिम समय पर टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया। साइना और प्रणय आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो परुपल्ली कश्यप अब तक हैमस्ट्रिंग की चोट से नहीं उबर पाए हैं। अब पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन पर ही भारत को जीत दिलाने का दारोमदार होगा। इन दोनों के अलावा समीर वर्मा और अन्य खिलाड़ी भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं, लेकिन उनके जीतने की उम्मीद कम है।  
कश्यप ने कहा, "ट्रायल से ठीक पहले मेरी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी और इसे ठीक होने में सात सप्ताह लग गए थे, तब मेरे टखने में समस्या थी। मैं अब ठीक हूं। लेकिन मुझे अपनी फिटनेस वापस पाने की जरूरत है। उम्मीद है कि अगले चार टूर्नामेंट में से कुछ में खेल सकूं। साइना के नाम वापस लेने की वजह बताते हुए कश्यप ने कहा, "साइना ने इसलिए नाम वापस ले लिया क्योंकि बहुत सारे टूर्नामेंट हैं, इसलिए उसने सोचा कि यह बेहतर है कि वह अगले हफ्ते खेलती है और इसे छोड़ देती है। वह ठीक है।"
पिछले महीने थॉमस कप में भारत की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रणय ने भी दौरे पर अगले चार टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नाम वापस ले लिया। प्रणय ने कहा, "मैं इंडोनेशिया के इस टूर्नामेंट को छोड़ दूंगा। मैं अगला खेलूंगा। मैं अच्छी स्थिति में हूं। अगले कुछ हफ्तों का इंतजार कर रहा हूं।"
किदांबी श्रीकांत ने पहले ही इस प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया था। अब परुपल्ली कश्यप और एच एस प्रणय के बाहर होने के बाद सिर्फ लक्ष्य सेन पर ही भारतीय चुनौती बनाए रखने का दारोमदार होगा। पुरुष एकल ड्रा में समीर वर्मा दूसरे भारतीय हैं। इस प्रतियोगिता के जरिए लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु 28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अपनी तैयारी पुख्ता करेंगे। 
दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन सातवें वरीय डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस से शुरूआती दौर में भिड़ेंगे। लक्ष्य के लिए यह मुकाबला मुश्किल होगा। ये दोनों खिलाड़ी अब तक दो बार आमने-सामने हुए हैं और दोनों बार क्रिस्टियन ने सेन को हराया है। इस बार लक्ष्य उनके खिलाफ अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेंगे। सेन ने आखिरी बार उनका सामना 2020 में डेनमार्क ओपन में किया था जब वह अपना प्री-क्वार्टर फाइनल हार गए थे। 
साइना की गैरमौजूदगी में सिंधु महिला एकल के मुख्य ड्रॉ में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद डबल ओलंपिक पदक विजेता सिंधु की निगाह आगे बढ़कर जीत हासिल करने पर होगी। वह डेनमार्क की रेखा क्रिस्टोफरसन के खिलाफ मैच के साथ शुरुआत करेंगी। पुरुष युगल में, मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी स्थानीय खिलाड़ियों प्रमुद्या कुसुमावर्धन और येरेमिया एरिच योचे याकूब रामबिटन से भिड़ेंगे। महिला युगल वर्ग में दो भारतीय जोड़ी हैं। 22वीं वरीयता प्राप्त अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी के अलावा सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर। हालांकि, किसी से भी इस टूर्नामेंट में पदक की उम्मीद करना मुश्किल होगा। 

रिलेटेड पोस्ट्स