साइकिलिस्ट मयूरी ने चीफ कोच पर लगाए बदसलूकी के आरोप

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जांच कमेटी बनाई
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय महिला टीम की साइकिलिस्ट मयूरी लुते ने चीफ कोच आर.के. शर्मा पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। उसके बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने तुरंत एक्शन लेते हुए कैंप से वापस बुला लिया है और जांच कमेटी बना दी है। मयूरी स्लोवेनिया में तैयारी कर रही थी।
साई ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि हमें खिलाड़ी की ओर से एक शिकायती पत्र मिला है। इस पत्र में खिलाड़ी ने अपने कोच पर बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। इस मामले में हमने तुरंत एक्शन लेते हुए खिलाड़ी को स्वदेश बुला लिया है। इस कोच की नियुक्ति साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सिफारिश पर की गई थी।
बता दें कि यह विवाद एशियन ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप से ठीक पहले खड़ा हुआ है। भारत इसी महीने एशियन चैम्पियनशिप की मेजबानी कर रहा है। यह प्रतियोगिता 14 जून से दिल्ली में आयोजित होनी है। साई ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी है। साई के अलावा साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी जांच के लिए अलग कमेटी बनाई है। फेडरेशन ने बयान जारी कर कहा है कि हम खिलाड़ी के साथ हैं और जांच में साई द्वारा गठित कमेटी का सहयोग करेंगे।
गौरतलब है कि साइकिलिंग की खिलाड़ी स्लोवेनिया में फॉरन एक्सपोजर कैंप में एशिया कप की तैयारी कर रही थी। खेल मंत्रालय और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत अलग-अलग खेल से जुड़े एथलीटों को इस तरह के प्रोग्राम में जाने का मौका मिलता है। इसके तहत एथलीट अलग-अलग तकनीक, माहौल और तरीके से रूबरू होते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स