भारतीय शटलरों की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर

सुपर सीरीज 500 स्पर्धा 
जकार्ता।
थॉमस कप में ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय मंगलवार से शुरू हो रहे इंडोनेशिया ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में एक-दूसरे का सामना कर सकते हैं। वहीं इस सुपर सीरीज 500 स्पर्धा के महिला वर्ग में पीवी सिंधू और साइना नेहवाल से एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी 28 जुलाई से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेल से पहले अपनी लय हासिल करना चाहेंगे।
क्रिस्टियन से दो बार मिली है सेन को हार
थॉमस कप में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पहली बार खिताब अपने नाम किया था। इस जीत से इनका मनोबल काफी ऊंचा होगा। विश्व नंबर 9 खिलाड़ी लक्ष्य को इस टूर्नामेंट में सातवीं वरीयता मिली है और उनका सामना डेनमार्क के हंस क्रिस्टियन सोलबर्ग वेंटिग्युस से होगा। हालांकि, क्रिस्टियन के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी ने दो मैच खेले हैं और दोनों में हार मिली है। इस मैच में वह क्रिस्टियन के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगे।
मुख्य ड्रॉ में चार भारतीयों को जगह
थॉमस कप के नायक किदांबी श्रीकांत की अनुपस्थिति में मुख्य ड्रॉ में चार भारतीयों खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसमें लक्ष्य-प्रणय के अलावा पारुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा हैं। प्रणय के सामने डेनमार्क के खिलाड़ी रासमुस गेमके की चुनौती होगी। भारतीय खिलाड़ी ने थॉमस कप के सेमीफाइनल में गेमके को हराया था। वहीं कश्यप को 37वीं वरीयता मिली है, जिन्हें पहले दौर में जू वेई वांग की चुनौती का सामना करना है।
सिंधू की कोशिश जीत पर
साइना नेहवाल और सिंधू महिला एकल के मुख्य ड्रॉ में भारतीय टीम की तरफ से अगुवाई करेंगी। थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल से बाहर होने वालीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू की कोशिश इस बार आगे बढ़ने की होगी। उनके सामने डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफर्सन की चुनौती होगी। वहीं ट्रायल में शामिल नहीं होने से उबर कप से बाहर होने वाली साइना को पहले दौर में डेनमार्क की लिने होजमार्क केजर्सफेल्ड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगी।
पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमिथ रेड्डी का स्थानीय खिलाड़ी प्रमुद्धा कुसुमावर्धन और येरेमिया इरिच योचे याकोब रामबिटेन से सामना होगा, जबकि महिला युगल में अश्विना पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को ब्राजील की जेक्लीन लिमा और सामिया लिमा की चुनौती मिलेगी। सिमरन सिंघी और रितिका ठाकुर की दूसरी भारतीय जोड़ी को दक्षिण कोरिया की ली सो ही और शिन शेयुंग चान का सामना करना है। 

रिलेटेड पोस्ट्स