जो रूट ने रचा इतिहास

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने
लंदन।
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट रविवार (पांच जून) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17,000 रन पूरे करने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बन गए। रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने शानदार शतक बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। रूट ने 170 गेंदों पर नाबाद 115 रन बनए। उनके शतक की बदौलत इंग्लैंड की टीम 2015 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड को हराने में सफल रही।
इससे पहले रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए। इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी और दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन गए। लॉर्ड्स में इंग्लैंड की दूसरी पारी के 77वें ओवर में टिम साउदी की गेंद पर रन बनाकर रूट ने इस मुकाम को हासिल किया। साथ ही उन्होंने अपना 26वां टेस्ट शतक भी पूरा किया।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक अन्य अंग्रेज खिलाड़ी हैं जिन्होंने 10 हजार रन या उससे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 161 टेस्ट में 45.35 की औसत से 12,472 रन बनाए हैं। उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 33 शतक और 57 अर्धशतक भी लनाए थे। 10 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर (15,921), रिकी पोंटिंग (13,378), जैक्स कालिस (13,289), राहुल द्रविड़ (13,288) और एलिस्टेयर कुक (12,472) शीर्ष पर हैं।
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने 277 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से मैच जीत लिया है। रूट ने बेन फोक्स के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। दोनों ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी की। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 132 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी 141 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में इंग्लैंड को नौ रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 285 रन बनाए और इस तरह उसे 276 रनों की बढ़त हासिल हुई। 277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 279 रन बनाए।

 

रिलेटेड पोस्ट्स