आंकड़ों में भी खास रहा आईपीएल का 15वां संस्करण

चहल के नाम खास उपलब्धि पर डिविलियर्स को नहीं पछाड़ पाए रियान पराग
नई दिल्ली।
आईपीएल का 15वां सीजन भले ही गुजरात टाइटंस के नाम रहा हो, लेकिन राजस्थान और आरसीबी के खिलाड़ियों ने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया और कई खास रिकॉर्ड अपने नाम किए। युजवेन्द्र चहल एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बने तो प्रसिद्ध कृष्णा ने डॉट गेंद फेकने का रिकॉर्ड बनाया। जोस बटलर और टिम डेविड ने भी खास उपलब्धियां अपने नाम कीं। यहां हम आईपीएल के 15वें सीजन से जुड़े 15 मजेदार आंकड़े बता रहे हैं। 
1. आईपीएल 2022 में लगे सबसे ज्यादा छक्के
इस सीजन 74 मैचों में कुल 1062 छक्के लगे। आईपीएल के किसी भी सीजन में यह छक्कों की सबसे ज्यादा संख्या है। इस सीजन औसतन 16.21 गेंद पर एक छक्का लगा। इससे पहले आईपीएल 2018 में 15.88 गेंद पर एक छक्का लगा था। इस सीजन आईपीएल में पहली बार एक सीजन में एक हजार से ज्यादा छक्के लगाए गए। 
2. जोस बटलर ने की विराट की बराबरी 
जोस बटलर ने इस सीजन चार शतक लगाए और आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के विराट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विराट ने 2016 में चार शतक लगाए थे। किसी भी टी20 टूर्नामेंट के एक सीजन में यह किसी एक बल्लेबाज के सबसे ज्यादा शतक हैं। इस सीजन 74 मैचों में कुल आठ शतक लगे। आईपीएल के एक सीजन में यह शतकों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 2016 में 60 मैचों में सात शतक लगे थे। 
3. आरसीबी ने बनाया छक्के खाने का रिकॉर्ड
इस सीजन आरसीबी के खिलाब कुल 147 छक्के लगे। एक सीजन में किसी टीम के खिलाफ लगने वाले छक्कों की यह सबसे बड़ी संख्या है। आरसीबी के खिलाफ औसतन 12.40 गेंद पर एक छक्का लगा। इस सीजन यह सबसे खराब रिकॉर्ड रहा। मोहम्मद सिराज एक सीजन में 31 छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज बने। उन्हीं के साथी खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा ने 30 छक्के खाए और इस मामले में दूसरे स्थान पर रहे। 
4. आखिरी तीन ओवरों में बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे 
इस सीजन 17-20 ओवर में ओवरऑल रन रेट 10.83 का रहा। सभी टीमों के बल्लेबाजों ने आखिरी तीन ओवरों में जमकर रन बटोरे। आईपीएल के किसी भी सीजन में यह आखिरी तीन ओवरों का सबसे बेहतर रन रेट रहा। इससे पहले 2020 में बल्लेबाजों ने आखिरी तीन ओवरों में 10.62 के रन रेट से बल्लेबाजी की थी वहीं, इस सीजन में 8.54 रन प्रति ओवर की गति से रन बने। इससे पहले 2018 में 8.64 की गति से रन बने थे। 
5. टिम डेविड का तूफानी अंदाज
मुंबई के लिए टिम डेविड ने इस सीजन 216.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। आईपीएल के एक सीजन में 100 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में डेविड का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है। आईपीएल के किसी भी सीजन में किसी भी बल्लेबाज ने उनसे बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी नहीं की है। 
6. संजू ने टॉस हारने का रिकॉर्ड बनाया
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस सीजन 13 टॉस हारे। 17 मैचों में कप्तानी करने वाले संजू ने फाइनल और दूसरे क्वालीफायर में टॉस जीता, लेकिन लीग मैचों में वो लगातार टॉस हारते रहे। संजू आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान हैं। साल 2012 में चेन्नई के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 19 मैचों में 12 टॉस गंवाए थे। 
7. गेंदबाजों ने चार विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया
इस सीजन में सभी गेंदबाजों ने मिलकर कुल 25 बार चार विकेट झटके। आईपीएल के किसी भी सीजन में यह सबसे ज्यादा चार विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इस सीजन औसतन 2.96 मैच में किसी गेंदबाज ने चार विकेट लिए, जबकि इससे पहले आईपीएल 2012 में गेंदबाजों ने हर 4.17 मैच में चार विकेट लिए थे। इस सीजन में चार बार गेंदबाजों ने पांच विकेट भी निकाले। इससे पहले 2011 में भी गेंदबाजों ने एक सीजन में चार बार पांच विकेट लिए थे। 
8. चहल एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज
युजवेन्द्र चहल ने इस सीजन कुल 27 विकेट अपने नाम किए और पर्पल कैप पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही उन्होंने इमरान ताहिर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। चहल आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ताहिर ने आईपीएल 2019 में 26 विकेट चटकाए थे। वनिंदु हसरंगा ने भी इस सीजन में 26 विकेट लिए। खास बात यह है कि ये तीनों लेग स्पिन गेंदबाज हैं।
9. जोस बटलर ने लगाया रनों का अम्बार
जोस बटलर ने इस सीजन में कुल 863 रन बनाए और ओरेंज कैप अपने नाम की। आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जोस बटलर दूसरे स्थान पर हैं। इससे ज्यादा रन विराट कोहली ने साल 2016 में बनाए थे। कोहली ने 973 रन बनाए थे। इसी तरह डेविड वॉर्नर ने 800 से ज्यादा रन बनाए थे और बटलर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। 
10. सबसे ज्यादा शून्य पर आउट हुए बल्लेबाज
इस सीजन में कुल 107 बार बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे। 74 मैचों में 107 बार किसी बल्लेबाज की पारी खाता खुलने से पहले ही खत्म हो गई। इसी सीजन में हर मैच में औसतन 1.45 बार शून्य का स्कोर बना। इससे पहले 2009 में हर मैच में 1.65 बार शून्य का स्कोर बना था। 
11. प्रसिद्ध कृष्णा ने डॉट गेंद करने का रिकॉर्ड बनाया
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीजन 17 पारियों में 200 डॉट गेंदें कीं। आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद करने के मामले में कृष्णा दूसरे नंबर पर हैं। उनसे ज्यादा 219 डॉट गेंदें डेल स्टेन ने 2013 में की थीं। उन्होंने भी 17 पारियों में यह कारनामा किया था।
12. डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके पराग
राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने इस सीजन कुल 17 कैच पकड़े और एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में दूसरे नम्बर पर रहे। उनसे ज्यादा 19 कैच एबी डिविलियर्स ने पकड़े थे। इसके अलावा विकेटकीपर इससे ज्यादा कैच पकड़ चुके हैं, लेकिन किसी मैदानी फील्डर ने 19 से ज्यादा कैच नहीं पकड़े हैं। 
13. मोहसिन खान का इकोनॉमी रेट चौथा सर्वश्रेष्ठ
आईपीएल 2022 में मोहसिन खान का इकोनॉमी रेट 5.96 का रहा। आईपीएल के एक सीजन में 150 से ज्यादा गेंद करने वाले गेंदबाजों में यह चौथा सबसे बेहतरीन इकोनॉमी रेट है। इससे पहले 2012 में लक्ष्मीपति बालाजी ने 5.40, 2013 में डेल स्टेन ने 5.66 और 2011 में लसिथ मलिंगा ने 5.95 के इकोनॉमी रेट से रन दिए थे। 
14. प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड गुजरात टीम के नाम
गुजरात टाइटंस के आठ खिलाड़ियों ने इस सीजन प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले 2017 में मुंबई के 10 खिलाड़ियों ने प्लेयर ऑफ मैच का खिताब जीता था। इन दो टीमों के अलावा आईपीएल के किसी भी सीजन में किसी भी टीम के इतने ज्यादा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बने हैं। 
15. फाइनल में अजेय हैं हार्दिक
हार्दिक पांड्या ने अब तक पांच बार आईपीएल का फाइनल खेला है और हर बार उनकी टीम चैंपियन बनी है। इस मामले में सिर्फ रोहित शर्मा उनसे आगे हैं, जिन्होंने छह फाइनल खेले हैं और हर बार उनकी टीम चैंपियन बनी है। धोनी सबसे ज्यादा आईपीएल हारने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स