मुरली श्रीशंकर ने ग्रीस में लम्बी कूद में जीता स्वर्ण पदक

विश्व एथलेटिक्स के लिए कर चुके हैं क्वालीफाई
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
टोक्यो ओलम्पिक में हिस्सा ले चुके मुरली श्रीशंकर ने ग्रीस के वेनेजुएला चानिया 2022 एथलेटिक्स मीट में 7.95 मीटर की लम्बी कूद स्पर्धा में अपना दूसरा स्वर्ण पदक पक्का किया। केरल के 23 वर्षीय एथलीट ने पिछले माह 8.36 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। उनके साथ फ्रांस के जुलेस पोमैरी (7.73 मीटर) और इरवॉन कोंते  (7.71 मीटर) ने रजत और कांस्य पदक हासिल किया।
श्रीशंकर इससे पहले ग्रीस के कैलिथा में आयोजित 12वें इंटरनेशनल जम्पिंग मीट में 8.31 मीटर के साथ स्वर्ण हासिल किया था। श्रीशंकर अप्रैल में लम्बी कूद में 8.36 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स