एक टीम के रूप में खेली गुजरात टाइटंस

इन बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दिखाया जलवा
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया। इस सीजन गुजरात की टीम शानदार फॉर्म में रही है। टीम ने कुल 16 मैचों में से 12 मैचों में जीत हासिल की। सीजन की शुरुआत में किसी भी क्रिकेट पंडित ने नहीं सोचा था कि गुजरात की टीम खिताब जीतेगी। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी काफी समय से क्रिकेट से दूर रहे थे। ऐसे में उनकी फॉर्म पर भी सस्पेंस था। हालांकि, उन्होंने सभी आलोचकों को करारा जवाब देते हुए शानदार कप्तानी की और खुद भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को खिताब जिताया। 
गुजरात के लिए इस सीजन खास बात यह रही है कि टीम को हर मैच में कोई न कोई नया हीरो मिला है, जिसने अपने दम पर टीम को मैच जिताया। कभी डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने मैच फिनिश किया तो कभी राशिद ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से कमाल दिखाया। मोहम्मद शमी ने पावरप्ले में विकेट लेकर विपक्षी टीम को परेशान किया तो ऋद्धिमान साहा ने पावरप्ले में रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
बल्लेबाजी में इन पांडवों का रहा जलवा
हार्दिक पांड्याः गुजरात के कप्तान हार्दिक ने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस सीजन 15 मैचों में 44.27 की औसत और 131.26 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए। इसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं। मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में वह चौथे स्थान पर रहे। फाइनल में उन्होंने तीन विकेट लेने के साथ-साथ महत्वपूर्ण 34 रन भी बनाए।
डेविड मिलरः गुजरात के लिए इस सीजन सबसे अच्छी चीज यह रही कि डेविड मिलर शानदार फॉर्म में दिखे। मिलर को जब भी बल्लेबाजी मिली, उन्होंने रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया या बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। मिलर और तेवतिया की जोड़ी इस सीजन की सबसे हिट मैच फिनिशिंग जोड़ी रही है। मिलर ने इस सीजन 16 मैचों में 68.71 की औसत और 142.72 के स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए। इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।
शुभमन गिलः गुजरात ने अंडर-19 क्रिकेट के स्टार शुभमन गिल को रिटेन किया था। शुभमन ने भी टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया और कई मौके पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। गिल ने इस सीजन 16 मैचों में 34.50 की औसत और 132.32 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए। इसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।
ऋद्धिमान साहाः शुरुआती कुछ मैचों में गुजरात के टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड को गिल के साथ ओपनिंग भेजा, लेकिन वेड फ्लॉप रहे। ऐसे में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को गिल के साथ ओपनिंग भेजा गया और यह जोड़ी हिट साबित हुई। साहा ने कुछ मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपने दम पर मैच जिताया। साहा ने इस सीजन में 11 मैचों में 31.70 की औसत और 122.39 के स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए।
राहुल तेवतियाः आईपीएल के 15वें संस्करण में तेवतिया के तेवर तीखे रहे। राहुल तेवतिया को इस सीजन में गुजरात के टॉप ऑर्डर के शानदार प्रदर्शन करने की वजह से ज्यादा देर मैदान पर रहने का मौका नहीं मिला, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने टीम को जीत दिलाई। चाहे वह आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर मैच जिताने वाली पारी हो या आखिरी ओवर में 16-17 रन बनाने हों, तेवतिया ने साबित किया कि उनमें बड़े-बड़े हिट लगाने की क्षमता है। इस सीजन में तेवतिया ने 16 मैचों की 12 पारियों में 31 की औसत और 147.61 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए। 
गेंदबाजी में इनका रहा दबदबा
मोहम्मद शमीः मोहम्मद शमी ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने न सिर्फ विकेट निकाल कर दिए हैं, बल्कि उन्होंने यह विकेट गुजरात को पावरप्ले में दिलाए। इससे विपक्षी टीम दबाव में आई और गुजरात को इसका फायदा मिला। शमी ने सीम और स्विंग से सामने वाली टीमों को खूब परेशान किया और डेथ में भी गजब की गेंदबाजी की। इस सीजन में शमी ने 16 मैचों में 20 विकेट लिए और उनका इकोनॉमी रेट 8.00 का रहा है।
राशिद खानः गुजरात के उप-कप्तान और स्टार लेग स्पिनर राशिद खान भी टीम के लिए अहम साबित हुए। पावरप्ले से लेकर मिडिल ओवर्स तक, राशिद ने हर मौके पर टीम को ब्रेक थ्रू दिलाया। उनकी इस सीजन 6.73 का इकोनॉमी रेट ये बताने के लिए काफी है कि कोई भी खिलाड़ी उनके खिलाफ रन नहीं बना सका है। इस सीजन में राशिद ने 19 विकेट लिए। इसके अलावा कई मौके पर बल्ले से भी कमाल दिखाया।
लोकी फर्ग्यूसनः रफ्तार के बादशाह न्यूजीलैंड के लोकी फर्ग्यूसन के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन उन्होंने कई अहम मौके पर टीम को विकेट दिलाए। लीग राउंड के बाद फर्ग्यूसन को क्वालीफायर-1 से बाहर कर दिया गया था। इस सीजन में फर्ग्यूसन ने 13 मैचों में 12 विकेट लिए। उनका इकोनॉमी रेट 8.95 का रहा। इस सीजन में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 28 रन देकर चार विकेट रही है। 
यश दयालः इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में तहलका मचाया था। इसके बाद ही गुजरात की टीम ने मेगा ऑक्शन में यश पर दांव खेला। यश को इन स्विंग और आउट स्विंग में महारत हासिल है और यही खूबी उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में दिखाई। विपक्षी बल्लेबाजों को यश ने स्विंग से परेशान किया। उन्होंने आठ मैचों में 11 विकेट लिए। उनका इकोनॉमी रेट 9.25 का रहा।
हार्दिक पांड्याः हार्दिक ने इस सीजन बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखाया। उन्होंने फाइनल में तीन विकेट समेत कुल आठ विकेट चटकाए। उनका इकोनॉमी रेट 7.27 का रहा।

 

रिलेटेड पोस्ट्स