आईपीएल-2022 के सरताज रहे जोस बटलर

लगाए सबसे ज्यादा छक्के-चौके और शतक 
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
आईपीएल 2022 में वैसे तो दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया, लेकिन राजस्थान रायल्स के बल्लेबाज जोस बटलर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे अद्भुत कहा जाए तो गलत नहीं होगा। बटलर इस सीजन के रन किंग रहे और उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाए। यही नहीं सबसे ज्यादा छक्के, चौके व सबसे ज्यादा रन भी बटलर के नाम ही रहे।
बटलर ने 17 मैचों में 45 छक्के लगाए और सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में पहले नंबर पर रहे। वहीं दूसरे नंबर पर केएल राहुल रहे जिन्होंने 15 मैचों में 30 छक्के जड़े। सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर क्विंटन डिकॉक रहे जिन्होंने 15 मैचों में 23 छक्के लगाए। जोस बटलर ने इस सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाए और 17 मैचों में उनके बल्ले से 83 चौके निकले।
इस सीजन में बटलर ने सबसे ज्यादा चार शतक लगाए और विराट कोहली की बराबरी कर ली थी। कोहली ने साल 2016 में यानी एक सीजन में चार शतक लगाए थे। वहीं इस सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में केएल राहुल दूसरे नंबर पर रहे जिन्होंने 15 मैचों में दो शतक लगाए थे। रजत पाटीदार व क्विटंन डिकाक ने इस सीजन में एक-एक शतक लगाया। जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 17 मैचों में 57.53 की औसत से 863 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 116 रन रहा वहीं उन्होंने चार शतक और 4 अर्धशतक भी लगाया साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 149.05 का रहा। 

रिलेटेड पोस्ट्स