प्रशिक्षक के बताए रास्ते पर चलें होनहार खिलाड़ीः डॉ. केशव पांडेय

ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर में ग्वालियर की प्रतिभाओं का बढ़ाया हौसला

खेलपथ संवाद

ग्वालियर। किसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी को बुलंदियों तक सिर्फ प्रशिक्षक ही पहुंचा सकता है लिहाजा बच्चों प्रशिक्षक की हर बात को मूलमंत्र मानकर उसी अनुरूप अपने कौशल को निखारें। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं हो सकता ऐसे में जरूरी है कि लगन और मेहनत से अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ा जाए। उक्त सारगर्भित उद्गार महादजी सिंधिया हॉकी अकादमी के अध्यक्ष डॉ. केशव पांडेय ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्वालियर के तत्वावधान में स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम पर चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।

डॉ. पांडेय ने ग्वालियर की होनहार हॉकी प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि लगन और मेहनत से प्रशिक्षण हासिल करें। इतनी ही नहीं प्रशिक्षकों के बताए मार्ग पर चलते हुए कठिन परिश्रम कर दर्पण मिनी स्टेडियम एवं ग्वालियर का नाम रोशन करने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि बच्चों सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है। इस अवसर पर डॉ. पांडेय ने खिलाड़ियों को स्वल्पाहार वितरित किया। इससे पूर्व प्रशिक्षकद्वय अविनाश भटनागर तथा संगीता दीक्षित ने डॉ. पांडेय का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। हॉकी शिविर में उपस्थित खिलाड़ियों का राजेंद्र मुद्गल, सत्येंद्र यादव, नरेश डगरोलिया ने भी हौसला बढ़ाया।

रिलेटेड पोस्ट्स