फ्रेंच ओपन में हार के बाद सोंगा ने छोड़ी टेनिस

अजारेंका तीसरे दौर में, एम्मा हारीं
पेरिस।
फ्रेंच ओपन पुरुष एकल वर्ग में आठवीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड से मिली हार के बाद फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा ने टेनिस को अलविदा कह दिया। वह बेहद भावुक हो गये, उनकी आंखों में आंसू आ गये। सोंगा को रूड ने 6-7, 7-6, 6-2, 7-6 से हराया। अपने करियर के दौरान विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान तक पहुंचे सोंगा 2008 आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल तक पहुंचे और डेविस कप विजेता फ्रांस की टीम के सदस्य रहे। 
सोंगा का करियर हालांकि चोटों से प्रभावित रहा और पिछले साल 36 वर्ष का होने पर उन्होंने साल में 18 मैच खेलना ही तय किया था। अपने परिवार और घरेलू दर्शकों के सामने टेनिस को अलविदा कहते हुए उन्होंने कहा,‘मैने ऐसा माहौल कभी नहीं देखा। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। अगर मैं जीत पाता तो सोने पे सुहागा हो जाता।’
अन्य मैचों में डेनमार्क के होल्गर रूने ने 14वीं रैंकिंग वाले डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-1, 7-6 से हराया। दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका ने बुधवार को यहां आंद्रिया पेतकोविच को 6-1, 7-6 से हराकर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया। बेलारूस की 15वीं वरीय अजारेंका ने मुकाबले के दौरान 13 सहज गलतियां कीं, जबकि प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी 42 सहज गलतियां कर बैठीं। अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडूकानू दूसरे दौर में बेलारूस की एलियाकसांद्रोवा सासनोविच से हारकर बाहर हो गयीं। सासनोविच ने 19 वर्षीय राडूकानू पर 3-6, 6-1, 6-1 से जीत दर्ज की। अजारेंका ने दो बार आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता है।

रिलेटेड पोस्ट्स