बेटियों की ईनामी वेटलिफ्टिंग लीग 14 जून से

मीराबाई चानू समेत 430 महिला लिफ्टर उतरेंगी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। वेटलिफ्टिंग के इतिहास में पहली बार बेटियों की ईनामी लीग कराई जा रही है। हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बागवां में 14 से 22 जून को होने वाली इस लीग में सिर्फ महिला वेटलिफ्टर ही खेलेंगी, जिसमें टोक्यो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू, जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली हर्षदा गरुड़ के अलावा 430 लिफ्टर शिरकत करेंगी।
खेलों इंडिया के तहत महिलाओं को खेलों में बढ़ावा देने के लिए इस लीग का आयोजन किया जा रहा है। भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव का कहना है कि लीग में पदक विजेताओं के अलावा पहले आठ स्थान पर रहने वाली महिलाओं को ईनाम वितरित किए जाएंगे, लेकिन नकद राशि तभी दी जाएगी जब उनकी डोप रिपोर्ट निगेटिव आ जाएगी।
यह लीग इसलिए भी महत्पूर्ण हैं क्योंकि इसमें दिखाए गए प्रदर्शन के आधार पर महिला लिफ्टरों की न सिर्फ राष्ट्रीय रैंकिंग तैयार होगी बल्कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए राष्ट्रीय शिविर में भी जगह इसमें दिखाए गए प्रदर्शन के आधार पर मिलेगा। सीनियर के विजेता को 20 हजार, रजत जीतने वाले 15 हजार तथा कांस्य विजेता को 12 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। जूनियर के विजेता को 15 और यूथ के विजेता को 12 हजार रुपये की राशि मिलेगी।