कॉमनवेल्थ गेम्स में वर्ल्ड चैम्पियन टीम उतारेगा ऑस्ट्रेलिया

लैनिंग करेंगी टीम की अगुवाई, 2022 की वर्ल्ड चैम्पियन टीम में बदलाव नहीं
सिडनी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अपनी महिला टीम घोषित कर दी है। उसने बर्मिंघम में होने वाले गेम्स के लिए 2022 की वर्ल्ड चैम्पियन टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। मेग लैनिंग इस अपरिवर्तित महिला टीम का नेतृत्व करेंगी। टीम नए कोच शेली निट्स्के के साथ बर्मिंघम के लिए कूच करेगी, क्योंकि टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मोट ने इंग्लैंड के साथ काम करने के लिए ऑस्ट्रेलिया का साथ छोड़ दिया है। 
फिलहाल, शेली निट्स्के को अंतरिम रूप से ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पदभार सौंपा गया है। मैथ्यू मोट को हाल ही में इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम का मुख्य कोच घोषित किया गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच किया जाना है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में 71 रनों से मात देकर प्रतिष्ठित ट्रॉफी आपने नाम की थी।
एलिस पेरी के खेलने पर संशय
इन खेलों में ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी की उपलब्धता पर संशय है। वे इस समय पीठ की चोट से जूझ रही हैं। वे राष्ट्रमंडल खेलों में बतौर बल्लेबाज हिस्सा ले सकती हैं। टीम की फिजियोथेरेपिस्ट केट बीयरवर्थ ने कहा कि गेम्स में एलिस पेरी की बतौर ऑलराउंडर उपलब्धता आने वाले हफ्तों में उनकी प्रगति और चिकित्सकीय सलाह पर निर्भर करेगी।
ऑस्ट्रेलिया टीम अगले महीने राष्ट्रीय क्रिकेट केंद्र में प्रशिक्षण शुरू करने जा रही है और इसी के साथ वे आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अपनी यात्रा की भी शुरुआत करेंगे। बर्मिंघम के लिए उड़ान भरने से पहले ऑस्ट्रेलिया आयरलैंड और पाकिस्तान के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज में भिड़ेगी। मेग लैनिंग ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों के लिए बैडमिंटन, स्क्वैश, लॉन बाउल और कई अन्य खेलों के एथलीट्स के साथ राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान समय बिताना एक शानदार और नया अनुभव होगा। हम सभी टीवी पर राष्ट्रमंडल खेल देखते हुए बड़े हुए हैं और जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई एथलीट्स ने अब तक हम सभी को प्रेरित किया है, उम्मीद है हम भी ऐसा ही कर पाएं।
आस्ट्रेलियाई टीमः मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेन्स (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला केरी, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट , एनाबेल सदरलैंड, अमांडा-जेड वेलिंगटन।

 

रिलेटेड पोस्ट्स