सिंधू और श्रीकांत के दूसरे दौर में

एचएस प्रणय और साइना पहले ही दौर में हारे
नई दिल्ली।
भारत को थॉमस कप विजेता बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले किदांबी श्रीकांत ने थाईलैंड ओपन 500 सुपर सीरीज में भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है। आठवें वरीय श्रीकांत ने फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज को 49 मिनट में 18-21, 21-10, 21-16 से हराया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने ने 59 मिनट में अमेरिका की लॉरेन लैम को 21-19, 19-21, 21-18 से हराया।
थॉमस कप जीत के हीरो एचएस प्रणय, लंदन ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली साइना नेहवाल, बी साई प्रणीत को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन उन्होंने अपने को संभालते हुए अच्छी वापसी की। वह अगले दौर में आयरलैंड के न्हात एनगुएन से भिड़ेंगे, जिन्होंने डेनमार्क के हांस क्रिस्टियन विटिंग्स को 21-12, 23-21 से हराया। 
सिंधू अब अगले दौर में कोरिया की विश्व नंबर 46 सिम यू जिन से खेलेंगी। मालविका बंसोड़ ने यूक्रेन की मारिया यूलितिना को तीन गेमों के सघर्ष में 17-21, 21-15, 21-11 से हराया। साइना को कोरिया की किम गा यून ने 50 मिनट में 21-11, 15-21, 17-21 से हराया। प्रणय को भी कड़े संघर्ष में मलयेशिया के डैरेन ल्यू के हाथों 17-21, 21-15, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। 
सौरभ वर्मा फ्रांस के टोमा पोपोव से 20-22, 12-21 से हारे। आकर्षी कश्यप को कनाडा की मिचेल ली ने 13-21, 18-21 से और थाईलैंड की रत्नाचोक इंतेनॉन ने अश्मिता चालिहा को 10-21, 15-21 से हराया। साई प्रणीत को थाईलैंड के कैंटापोन ने 12-21, 13-21 से हराया। वहीं, अश्वनी भट्ट और शिखा गौतम की जोड़ी ने कित्तिपाक और प्रिंदा को 21-12, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

रिलेटेड पोस्ट्स