भारतीय महिला तीरंदाजों ने लगाया कांसे पर निशाना

कोरिया को हराकर पुरुष टीम विश्व कप के फाइनल में
नई दिल्ली।
भारतीय पुरुष कम्पाउंड तीरंदाजी टीम ने विश्व कप-2 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक टीम अमेरिकी को हराया। इसके बाद सेमीफाइनल में मजबूत दक्षिण कोरिया को उसी के घर में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में उसका विश्व नंबर चार फ्रांस से सामना होगा वहीं महिला कंपाउंड टीम ने तुर्की को हराकर कांस्य पदक जीता।
अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अमेरिका को क्वार्टर फाइनल में 234-228 से हराया। सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ दो अंक से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्कोर 233-233 की बराबरा पर ला दिया। इसके बाद हुए शूट आउट में भारतीय टीम को 29-26 से जीत मिली। वहीं अवनीत कौर, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की महिला कंपाउंड टीम सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के हाथों 228-230 से हारी, लेकिन कांस्य पदक की लड़ाई में उसने तुर्की को 232-231 से हराया।
चैम्पियनशिप के महिला कंपाउंड टीम इवेंट में अवनीत कौर, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। ब्राॅन्ज मेडल के लिए सुबह खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने तुर्की पर एक अंक की रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने 232 अंक अर्जित किए तो तुर्की को 231 अंक ही मिले। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले ही सेट में एक अंक की बढ़त बना ली थी। उसे 59 अंक मिले थे जबकि तुर्की के हिस्से 58 अंक ही आए थे। इसमें भारतीय तीरंदाजों ने चार टेन प्वाइंटर लगाए। दूसरे सेट में तुर्की ने एक अंक की बढ़त लेते हुए स्कोर 116-115 कर दिया। तीसरे सेट में भी तुर्की एक अंक (174-173) की बढ़त पर था, लेकिन आखिरी सेट में भारतीय तिकड़ी ने एक अंक की बढ़त के साथ जीत हासिल की।
पुरुष कंपाउंड टीम इवेंट में भारत के तीरंदाजों ने दमदार खेल दिखाया। अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान की तिकड़ी ने टूर्नामेंट की नंबर-1 टीम कोरिया को उसके ही घर में पराजित किया। उसने एक रोमांचक सेमीफाइनल में कोरिया पर 233 (29)-233 (26) की जीत दर्ज की। इस मुकाबले का रिजल्ट शूट-ऑफ से निकला। इससे पहले, दोनों ही टीमों ने 233 अंक अर्जित किए। शूट-ऑफ में भारत ने दो टेन प्वाइंटर लगाए, जबकि एक तीर नौ अंक लगाया। वहीं, कोरियाई तीरंदाजों ने 10, 9,7 पर निशाने लगाए। अभिषेक, रजत और अमन की तिकड़ी ने वर्ल्ड कप स्टेज-1 में भी गोल्ड जीता था। वर्ल्ड आर्चरी के साल में चार स्टेट वर्ल्ड कप होते हैं। इन वर्ल्ड कप के चैंपियंस फाइनल वर्ल्ड कप में खेलते हैं। इससे पहले स्टेज-1 वर्ल्ड कप तुर्की में आयोजित हुआ था।

 

रिलेटेड पोस्ट्स