पहली बार भारत ने जीता थॉमस कप

ऐतिहासिक सफलता से भारतीय खेलप्रेमी खुश
बैंकॉक।
भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को यहां एकतरफा फाइनल में 14 बार के चैम्पियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप जीतकर इतिहास रच दिया। टीम के लिए विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी की जोड़ी ने यादगार जीत दर्ज की। भारतीय खिलाड़ियाें ने पूरे हफ्ते शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित टीम टूर्नामेंट का शानदार अंत किया। 
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम को बधाई देते हुए एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की। भारत इससे पहले इस टूर्नामेंट के फाइनल में कभी नहीं पहुंचा था। भारतीय टीम 1979 से कभी थॉमस कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। खिताबी जीत के दौरान भारत ने मलेशिया और डेनमार्क जैसी मजबूत टीम को हराया। नॉकआउट चरण में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे लक्ष्य ने सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले व पहले एकल मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को 8-21, 21-17, 21-16 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद सात्विक और चिराग की जोड़ी ने प्रतिकूल हालात में शानदार वापसी करते हुए दूसरे गेम में चार मैच प्वाइंट बचाए और मोहम्मद अहसन तथा केविन संजय सुकामुल्जो की जोड़ी को 18-21, 23-21, 21-19 से हराकर भारत की बढ़त को 2-0 किया। दूसरे एकल में श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेम में 48 मिनट में 21-15, 23-21 से हराकर भारत को 3-0 की विजयी बढ़त दिला दी।
पूरा देश उत्साहित : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के साथ देश के राजनीतिक वर्ग, खेल बिरादरी, मनोरंजन जगत और कॉर्पोरेट क्षेत्र ने पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत की बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है। पूरा देश थॉमस कप जीतने से उत्साहित है। हमारी टीम को बहुत बधाई और भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं। ये जीत हमारी आने वाली पीढ़ी को भी काफी प्रेरित करेगी।’

रिलेटेड पोस्ट्स