पंजाब किंग्स के आगे बैंगलोर के 'चैलेंजर्स' ने घुटने टेके

54 रन से मिली करारी हार, प्लेऑफ की जंग हुई रोमांचक
मुम्बई।
आईपीएल 2022 का 60वां मुकाबला पंजाब किंग्स ने अपने नाम किया। पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 54 रन की एकतरफा जीत हासिल की। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने पहले बल्लबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद उसके गेंदबाजों नें बैंगलोर को 155 के स्कोर पर रोक दिया। पंजाब इस जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार है और अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। 
पंजाब के 210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम को विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने तीन ओवर में ही 30 रन बना लिए। लेकिन, चौथे ओवर में अपना पहला ओवर लेकर आए कगिसो रबाडा ने विराट को 20 के स्कोर पर आउट कर बैंगलोर को पहला झटका दिया। इसके बाद एक ओवर बाद ऋषि धवन ने भी अपने पहले ओवर में फाफ डुप्लिसी और महिपाल लोमरोर को आउट कर आरसीबी की मुश्किलें बढ़ा दीं।
रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल ने हालांकि टीम को शुरुआती झटकों से उबारा और चौथे विकेट के लिए 64 रनों की तेज साझेदारी की। एक समय बैंगलोर की टीम संभली और अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन राहुल चाहर ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर रजत पाटीदार को 26 के स्कोर पर शिखर धवन के हाथों कैच करवाकर फिर से उसकी मुश्किलें बढ़ा दीं। अगले ही ओवर में हरप्रीत बराड़ ने ग्लेन मैक्सवेल को 35 के स्कोर पर आउट कर बैंगलोर की उम्मीदों का करारा झटका दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और एक-एक कर पवेलियन लौट गया।
दिनेश कार्तिक भी सिर्फ 11 रन ही बना पाए। मोहम्मद सिराज और जोस हेजलवुड क्रीज पर आखिरी तक टिके रहे और टीम को ऑलआउट होने से बचा लिया, लेकिन हार नहीं बचा पाए। इससे पहले मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पंजाब ने इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर शुरू के चार ओवर में 50 रन बनाए। उसे पांचवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने शिखर धवन (21) के रूप में पहला झटका दिया।
भानुका राजपक्षा भी एक रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर पर बेयरस्टो ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी और 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही पंजाब ने नौवें ओवर में ही अपने 100 रन भी पूरे कर लिए। हालांकि अगले ओवर में बेयरस्टो 29 गेंदों में 66 रन बनाकर शाहबाज की गेंद पर आउट हुए। कप्तान मयंक अगवाल ने इसके बाद लियम लिविंगस्टोन के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाते हुए चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। मयंक अग्रवाल 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन दूसरी छोर पर लियम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। वह आखिरी ओवर में 42 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुआ। हर्षल ने आखिरी ओवर में महज चार रन देकर दो विकेट लिए और कुल चार सफलताएं हासिल की। 

रिलेटेड पोस्ट्स