टॉटेनहेम की आर्सेनल पर जीत में केन बने हीरो

इंग्लैंड के कप्तान ने किए दो गोल
चैम्पियंस लीग के लिए दावेदारी मजबूत
लंदन।
इंग्लैंड के कप्तान और स्टार स्ट्राइकर हैरी केन के दो गोल की बदौलत टॉटेनहेम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सेनल को 3-0 से हराकर चैम्पियंस लीग के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है। इस जीत के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद टॉटेनहेम अंक तालिका में आर्सेनल से सिर्फ एक अंक पीछे रह गया है।
बावजूद इसके उसके चौथे स्थान पर आने और चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाएं आर्सेनल से ज्यादा मजबूत हैं। टॉटेनहेम को अपने अंतिम दो मैच अंक तालिका में सबसे निचली पायदान पर चल रहे बर्नली और नॉरविच से खेलना है, जबकि आर्सेनल को न्यू कैसल और मजबूत एवर्टन के साथ खेलना है।
हैरी केन 22वें मिनट में ही पेनाल्टी के जरिए गोल कर स्पर्स को एक गोल की बढ़त दिला दी। आर्सेनल को बड़ा झटका उस वक्त लगा जब उनके सेंटर बैक रॉब होल्डिंग को रेफरी ने स्ट्राइकर हान वॉन सोन को कोहनी मारने पर लाल कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया। इसका फायदा स्पर्स ने तुरंत उठाया और 37वें मिनट में केन ने एक और गोल कर बढ़त 2-0 कर दी।
दूसरे हॉफ की शुरुआत में ही कोरियाई स्ट्राइकर सोन ने एक और गोल कर आर्सेनल की वापसी की उम्मीदों को खत्म कर दिया। सोन इस गोल के साथ लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले लिवरपूल के मोहम्मद सालेह से एक गोल पीछे हैं। हालांकि 72वें मिनट में जब उन्हें मैदान से बाहर बुलाया गया तो वह खुश नहीं थे। वह अब तक इस सत्र में 21 गोल कर चुके हैं। 
टॉटेनहेम के मैनेजर एंटोनियो कोंटे ने कहा- जब आप को हर हाल में जीतना हो तो इस तरह के मैच आसान नहीं होते हैं। हम जानते थे कि आज की रात सिर्फ एक परिणाम आना है। यही कारण है कि हम पूरी तरह एकाग्रचित और शांत थे।

रिलेटेड पोस्ट्स