आखिरी पूल मुकाबले में उड़ीसा की बड़ी जीत

हिमाचल प्रदेश को 8-0 से रौंदा 
क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
खेलपथ संवाद
भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेले जा रहे 12वें भारतीय सीनियर नेशनल महिला हॉकी टूर्नामेंट में उड़ीसा की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। आखिरी पूल मुकाबले में उड़ीसा ने हिमाचल प्रदेश को 8-0 से रौंद दिया। 
पूल एच के मुकाबले में उड़ीसा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और हिमाचल को कोई मौका नहीं दिया वहीं, अन्य मुकाबलों में केरल ने तेलंगाना को भी करारी शिकस्त दी। पूल एच के मुकाबले में केरल ने भी तेलंगाना को 8-0 से हराया। 
पूल जी के मुकाबले में दिल्ली ने बेहतरीन जीत हासिल की। उसने गोवा को 5-1 से हराया। हालांकि, जीत के बावजूद केरल और दिल्ली की टीम अंतिम-आठ यानी क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। क्वार्टर फाइनल में शनिवार को महाराष्ट्र का सामना झारखंड से होगा। हरियाणा की टीम उत्तर प्रदेश से भिड़ेगी। पंजाब की टीम कर्नाटक और मध्य प्रदेश की टीम उड़ीसा से भिड़ेगी। 12वीं सीनियर नेशनल महिला हॉकी चैम्पियनशिप 2022 में देश की बेहतरीन 27 टीमों ने हिस्सा लिया। 27 टीमों को आठ पूलों में बांटा गया था। चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 17 मई को खेला जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स