आईपीएल में आज बेंगलुरु और पंजाब की भिड़ंत

16 बार पंजाब और 13 बार आरसीबी के हाथ लगी बाजी
मुम्बई।
आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 60वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा।आरसीबी की बात करें तो 12 मुकाबलों में इस टीम ने 7 मैच जीते हैं और उसका नेट रन रेट -0.115 है। पंजाब के हाथ 11 मुकाबलों में पांच सफलताएं लगी हैं और उसका नेट रन रेट -0.231 है। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं।
बेंगलुरु ने सात मुकाबले जरूर जीते हैं, लेकिन नेट रन रेट उसके लिए लगातार परेशानी का सबब बना हुआ है। वह बाकी बचे दोनों मुकाबले जीत लेती है तो सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। अगर बात नेट रन रेट पर आई तो आरसीबी पिछड़ सकती है। बेंगलुरु को अपने नेट रन रेट में सुधार करना है तो टॉप ऑर्डर का धमाकेदार प्रदर्शन करना जरूरी होगा।
कप्तान फाफ डु प्लेसिस शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन विराट का बुरा दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बेंगलुरु के लिए जरूरी होगा कि मुकाबले में सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें, ताकि आगे आने वाले मुकाबलों में भी वह अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतार सकें। महिपाल लोमरोर के मिडिल ऑर्डर में आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है। दिनेश कार्तिक किसी भी मुकाबले को एकतरफा करने की काबिलियत दिखा रहे हैं। जोश हेजलवुड और हर्षल पटेल की पेस बैटरी के साथ वानिंदु हसारंगा की स्पिन टीम के लिए लाभकारी साबित हुई है।
आखिरी मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ लास्ट ओवर में मुकाबला गंवाने के बाद पंजाब मैदान पर उतरेगी। हर सीजन में देखा गया है कि कुछ बेहद कड़े मैच जीतने वाली यह टीम आसान से मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। मयंक अग्रवाल की कप्तानी में इस बार पंजाब को पहले से चली आ रही इस परेशानी से निजात पाना होगा।
कगिसो रबाडा का लय में लौटना टीम के लिए बेहद शानदार रहा है। वह अपने दम पर किसी भी मुकाबले का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं। 18 विकेट चटका चुके इस दक्षिण अफ्रीकी स्टार गेंदबाज के 4 ओवर का इस्तेमाल मयंक किस तरह से करते हैं, वह काफी महत्वपूर्ण रहेगा। पंजाब को अपने कप्तान के फॉर्म से भी निराशा हाथ लगी है। अगर टीम को बगैर दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहे प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है, तो कप्तान मयंक का परफॉर्म करना जरूरी होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स