मुक्केबाज अनामिका प्री क्वार्टर फाइनल में

निखत, परवीन और मनीषा भी जीत चुकी हैं अपने मुकाबले
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप
इस्तांबुल।
इस्तांबुल में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारतीय महिलाओं का शानदार प्रदर्शन जारी है। निखत जरीन (52 किलोग्राम), परवीन (63 किलोग्राम) और मनीषा (57 किलोग्राम) के बाद अनामिका (50 किलोग्राम) ने भी गुरुवार को जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 
अनामिका ने रोमानिया की यूजेनिया एंजेल को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया। बाउट की शुरुआत काफी आक्रामक हुई। दोनों मुक्केबाजों ने मुकाबला शुरू होने के साथ ही एक दूसरे पर लगातार हमले किए लेकिन अनामिका ने अपने तेज फुटवर्क और मूवमेंट को सटीक बनाए रखते हुए प्रभावशाली तरीके से स्पष्ट पंच लगाए औऱ यूजेनिया के पंच से अपने को बचाए भी रखा। अनामिका का अगला मुकाबला रविवार को वर्ल्ड चैम्पियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया की क्रिस्टी ली हैरिस से होगा।
दो बार की एशियाई चैम्पियन पूजा रानी (81 किलोग्राम) और टोक्यो ओलम्पिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन (70 किलोग्राम) शुक्रवार को अपने-अपने अंतिम-16 दौर के मुकाबले खेलेंगी। अपना वर्ल्ड चैम्पियनशिप अभियान शुरू करने जा रही पूजा हंगरी की तिमिया नेगी से भिड़ेंगी जबकि लवलीना फेयर चांस टीम की सिंडी नगाम्बा से भिड़ेंगी। लवलीना ने सोमवार को पहले दौर में पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन चेन निएन-चिन को हराया था।
73 देशों की बॉक्सर ले रहे हैं भाग
इस टूर्नामेंट में इस साल दुनिया भर के 73 देशों के रिकॉर्ड 310 बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं। 2019 में पिछली बार रूस में हुई चैम्पियनशिप में भारत को एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल मिले थे। विश्व वर्ल्ड चैम्पियनशिप के 11वें सीजन तक भारत ने 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल सहित 36 मेडल हासिल किए हैं। रूस औार चीन के बाद भारत मेडल जीतने में तीसरे नम्बर पर है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स